विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया की हार पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी है। पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने टीम इंडिया की हार के लिए केएल राहुल की धीमी पारी को जिम्मेदार ठहराया है। शोएब मलिक ने ए स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कहा कि राहुल की पारी काफी धीमी थी, उन्हें इतनी ज्यादा डॉट बॉल नहीं खेलनी चाहिए थी।
यह राहुल की पारी नहीं थी- शोएब मलिक
ए स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में शोएब मलिक ने कहा, “जब भारत ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए थे तो राहुल को काफी जिम्मेदारी से खेलना था। उन्हें सिर्फ डॉट बॉल नहीं खेलनी थी बल्कि रन भी बनाने थे। अगर आप उनकी आज की 107 गेंद में 66 रन की पारी देखेंगे तो यह केएल राहुल की पारी नहीं थी। वह ऐसे जोन में चले गए थे जहां वह पूरे पचास ओवर खेलने चाहते थे। उन्हें थोड़ा एक्टिव रहकर खेलना था।” मलिक ने आगे कहा कि जब आप कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजी कर रहे होते हैं और बाउंड्री नहीं निकाल पा रहे तो आपको स्ट्राइक रोटेट करते रहना चाहिए।
मिस्बाह उल हक ने क्या कहा?
ए स्पोर्ट्स के इसी पैनल पर शोएब मलिक के साथ बैठे मिस्बाह उल हक ने राहुल की बैटिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केएल ने पूरे टूर्नामेंट में स्पिन को बहुत अच्छे से खेला है। हमने देखा है कि उन्होंने वह विकेट के सामने स्क्वेयर पर अच्छे शॉट्स खेले हैं और अपने पैरों का बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया है, लेकिन आज उनका टेम्परामेंट बहुत अलग था। शायद वह दूसरे बल्लेबाजों पर भरोसा नहीं कर पा रहे थे, इसीलिए उन्होंने ज्यादा स्ट्राइक रोटेट नहीं की।
राहुल ने अपनी पारी में लगाया सिर्फ एक चौका
बता दें कि वर्ल्ड कप फाइनल में केएल राहुल ने 107 गेंद में 66 रन की पारी खेली थी और इस पारी में उन्होंने एक ही चौका लगाया था। राहुल ने अपनी पारी में एक भी छक्का नहीं लगाया। भारत की कुल पारी में 16 बाउंड्री लगी थी, जिसमें से 12 तो शुरू के 10 ओवर में रोहित शर्मा के रहते हुए ही लग गई थी। रोहित के जाने के बाद कुल 4 बाउंड्री लगी। भारत ने 50 ओवर में 240 रन बनाए थे।