इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ी टी20 लीग ऐसे ही नहीं है। दुनियाभर में इस लीग को देखने और फॉलो करने वाले फैंस और क्रिकेटर दोनों ही मौजूद हैं। यहां तक कि पाकिस्तान में भी IPL को फॉलो किया जाता है और देखा भी जाता है जबकि पाकिस्तान के क्रिकेटर आईपीएल में हिस्सा भी नहीं लेते हैं, लेकिन एक युवा पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए खेलने की इच्छा जाहिर की है। इस युवा खिलाड़ी का नाम सईम अयूब है। सईम ने एक पॉडकास्ट शो के दौरान कहा है कि अगर उन्हें आईपीएल में जाने का मौका मिलता है तो वो आरसीबी के लिए खेलना चाहते हैं और इसकी वजह उन्होंने विराट कोहली का उस टीम में होना बताया है।

RCB से खेलना है, लेकिन कप्तान का नाम तक नहीं पता

सईम अयूब जब आईपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर कर रहे थे तो उसी वक्त उनसे एक ब्लंडर मिस्टेक हो गई। दरअसल, जिस टीम के लिए उन्होंने खेलने की इच्छा जाहिर की उन्हें उस टीम के कप्तान का सही नाम तक नहीं पता। सईम अयूब ने इस बातचीत के दौरान विराट कोहली को आरसीबी का कप्तान कह दिया, जबकि कोहली ने 2021 में ही आरसीबी की कप्तानी छोड़ी दी थी। कोहली के बाद फाफ डुप्लेसिस आरसीबी के कप्तान हैं।

क्या कहा सईम अयूब ने?

पीएसएल में बाबर आजम की टीम से खेलने वाले सईम अयूब ने कहा है, “आईपीएल का नाम सुनते ही मेरा दिमाग में सबसे पहले आरसीबी का ही नाम आता है। अगर मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिला तो मैं आरसीबी के लिए खेलना चाहता हूं, मुझे विराट कोहली काफी पसंद हैं वो आरसीबी के कप्तान हैं और उनकी किट बहुत ही ज्यादा पसंद है।” इस दौरान सईम ने आगे कहा कि मैं विराट कोहली को बैटिंग के हवाले से नहीं बल्कि उनके करियर की वजह से उन्हें पसंद करता हूं, उनका जो सफर रहा है वो हमारे जैसे यंग प्लेयरों के लिए आदर्श बनता है, वो सर्वश्रेष्ठ एथलीट में से एक हैं।

पीएसएल में बाबर आजम के साथ ओपनिंग कर चुके हैं सईम

इस दौरान सईम अयूब ने पीएसएल में बाबर आजम के साथ ओपनिंग के अनुभव को साझा किया है। उन्होंने कहा है, “मैं बाबर भाई के साथ बल्लेबाजी करना चाहता था। जब मैंने पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ अर्धशतक बनाया तो दूसरी तरफ बाबर भाई ने मेरी सराहना की। हमने ओपनिंग की और मैंने उनके सामने फिफ्टी लगाई। मैंने अपनी पहली हाफ सेंचुरी को सेलिब्रेट नहीं किया था, क्योंकि उस मैच में मेरी टीम हार गई थी, लेकिन अगली हाफ सेंचुरी को मैंने सेलिब्रेट किया, क्योंकि उस वक्त मेरे साथ दूसरे छोर पर बाबर भाई थे। कभी-कभी मैं यह सोचकर भावुक हो जाता हूं कि मैं दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज के साथ खड़ा हूं।” अयूब ने पीएसएल में 12 मैचों में 165.53 के स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाए थे।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats