PAK vs SA 3rd ODI: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी हरा दिया और इस सीरीज में प्रोटियाज का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। पाकिस्तान की जीत के हीरो शतक लगाने वाले सईम अयूब और अर्धशतकीय पारी खेलने वाले कप्तान रिजवान व बाबर आजम रहे। सईम अयूब को तीसरे मैच में उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच साथ ही इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और फिर 47 ओवर में 9 विकेट पर 308 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 42 ओवर में 271 रन पर आउट हो गई और उसे 36 रन से हार मिली। बारिश की वजह से इस मैच को 47-47 ओवर का कर दिया गया था। तीसरे मैच को जीतने के साथ ही पाकिस्तान ने 3-0 से साउथ अफ्रीका का वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप भी कर दिया। रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने पहली बार साउथ अफ्रीका का उसकी ही धरती पर क्लीन स्वीप करने में सफलता हासिल की।
सईम अयूब का शतक, बाबर-रिजवान के अर्धशतक
सईम अयूब ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में दूसरा शतक लगाने का कमाल किया। उन्होंने अपना दूसरा शतक 91 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 2 शानदार छक्के और 13 बेहतरीन चौके लगाए। हालांकि शतक पूरा करने के बाद वो ज्यादा देर नहीं खेल पाए और फिर 94 गेंदों पर 101 रन बनाकर आउट हो गई। पाकिस्तान के कप्तान मो. रिजवान ने 52 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली जबकि बाबर आजम ने 52 रन बनाए। सलमान आगा ने 33 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 48 रन बनाए जबकि तैयब ताहिर ने 28 रन बनाए। इस मैच में अबदुल्ला शफीक, कामरान गुलाम और शाहीन अफरीदी गोल्डन डक पर आउट हुए। कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
सुफीयान मुकीम ने लिए 4 विकेट, क्लासेन का चला बल्ला
इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने शानदार पारी खेली और उन्होंने 43 गेंदों पर 2 छक्के व 12 चौकों की मदद से 81 रन की बेहतरीन पारी खेली। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 8 रन बनाए तो वान डेर डुसेन ने 35 रन का योगदान दिया। एडन मार्करम ने 19 रन, यानसेन ने 26 रन, टोनी डीजॉर्जी ने 26 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से इस मैच में सुफीयान मुकीम ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए तो वहीं शाहीन अफरीदी व नसीम शाह को 2-2 सफलता मिली। मो. हसनैन और सईम अयूब एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
इस बीच आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 211 रन के बड़े अंतर से हरा दिया और भारत की जीत में स्मृति मंधाना और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने बड़ी भूमिका निभाई।