इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर पड़ोसी मुल्क से एक आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है। दरअसल, पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए इस बात का आश्वासन दिया है कि इस मामले पर जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी हम अपनी टीम की सुरक्षा से लेकर सभी पहलुओं का मूल्यांकन कर रहे हैं और सरकार की तरफ से ही इस पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।
क्या कहा है विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने?
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा, “खेल और राजनीति को आपस में मिलाना नहीं चाहिए। पाकिस्तान में ना खेलने की भारत की पॉलिसी बहुत ही निराशाजनक है। हम सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर पहलू पर पाकिस्तान के विश्व कप में भाग लेने के पक्ष का मूल्यांकन कर रहे हैं। कुछ दिनों में हम अपना फैसला पीसीबी को बता देंगे।”
पाकिस्तान की वजह से वर्ल्ड कप शेड्यूल में हुई देरी
बता दें कि इस साल विश्व कप का आयोजन भारत में 5 अक्टूबर से होना है, लेकिन पाकिस्तान ने अभी तक अपनी हिस्सेदारी को लेकर पुष्टि नहीं की है, जिस वजह से वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होने में भी देरी हो रही है। हालांकि BCCI के शेड्यूल ड्राफ्ट के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान का मैच टूर्नामेंट शुरू होने के 10 दिन बाद अहमदाबाद में होना है, लेकिन पाकिस्तान ने इस पर आपत्ति जताई है। पाकिस्तान को भारत के 5 शहरों में लीग मुकाबले खेलने हैं।
SCO समिट में भी आएगा पाकिस्तान
बता दें कि पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जहरा बलूच ने आगे कहा है कि हमें 4 जुलाई से भारत में होने वाली SCO वर्चुअल समिट के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आधिकारिक निमंत्रण मिला है। उस शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया जाएगा। हम आने वाले दिनों में अपनी भागीदारी के संबंध में घोषणा करेंगे। बता दें कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का 22वां शिखर सम्मेलन भारत की अध्यक्षता में वर्चुअल तरीके से आयोजित होगा।
2016 में आखिरी बार भारत गई थी पाकिस्तानी टीम
आपको बता दें कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम 2016 में टी20 विश्व कप के लिए आखिरी बार भारत आई थी। तब से पाकिस्तान की टीम ने भारत का दौरा नहीं किया है। दोनों देशों के तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों की वजह से यह दोनों टीमें आईसीसी के इवेंट में अपने-अपने मुल्कों से बाहर खेलती हैं। पीसीबी ने पहले 2023 वर्ल्ड कप से हटने की धमकी दी थी, लेकिन अब पाकिस्तान का रूख नरम है।