भारत में इसी साल होने क्रिकेट वर्ल्ड कप से कुछ महीने पहले ही पाकिस्तान ने क्रिकेट की दुनिया में बड़ा धमाका कर दिया है। दरअसल, पाकिस्तान की टीम क्रिकेट पहली बार वनडे रैंकिंग में नंबर वन टीम बनी है। आईसीसी ने 2005 में जब से रैंकिंग देना शुरू किया है तब से पाकिस्तान कभी भी नंबर वन टीम नबीं बनी थी। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड को चौथे वनडे में हराकर इस उपलब्धि को हासिल किया। कराची में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 102 रन से मात दे दी, जिसके बाद पाकिस्तान ने 5 मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली।

रैंकिंग में भारत है तीसरे स्थान पर

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले पाकिस्तान की टीम 27 अप्रैल को वनडे रैंकिंग में 5वें स्थान पर थी और एक महीने के बाद ही पाकिस्तान ने टॉप पोजिशन हासिल कर ली है। रैंकिंग में पाकिस्तान 113 रेटिंग के साथ शीर्ष पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया भी 113 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत के भी 113 अंक हैं, लेकिन भारत रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। टॉप 5 की बात करें तो चौथे पर इंग्लैंड और पांचवें स्थान पर न्यूजीलैंड है।

रविवार को छीन सकती है पाकिस्तान की यह पोजिशन

पाकिस्तान की टीम भले ही आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहली बार शीर्ष स्थान पर पहुंची हो, लेकिन इसे बरकरार रखने के पाकिस्तान को अगला वनडे किसी भी हाल में जीतना होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी वनडे रविवार (7 मई) को कराची में ही खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान की टीम इस मैच में हार गई तो वह तीसरे स्थान पर खिसक जाएगी और ऑस्ट्रेलिया फिर से टॉप पर पहुंच जाएगा। इस स्थिति में भारत की पोजिशन को कोई खतरा नहीं है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में बाबर आजम ने भी एक रिकॉर्ड कायम किया। बाबर ने कल के मैच में शानदार शतक लगाया। उन्होंने 117 गेंदों में 107 रन की पारी खेली और वनडे में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया। सीरीज का आखिरी मैच रविवार को कराची में खेला जाएगा।