Pakistan vs West Indies: पाकिस्तान ने 16 दिसंबर 2021 की रात 3 मैच की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया। उसने सीरीज के आखिरी मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की। पाकिस्तान ने पहला मैच 63 रन और दूसरा 9 रन से जीता था। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने रोहित शर्मा और केएल राहुल के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए।
कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने ओपनर ब्रैंडन किंग और कप्तान निकोलस पूरन की तूफानी पारियों की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट पर 207 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 7 गेंदें शेष रहते मैच जीत लिया। पाकिस्तान ने 18.5 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बनाए।
टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान की वेस्टइंडीज के खिलाफ यह लगातार 8वीं जीत है। इस फॉर्मेट में उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी हार एक अप्रैल 2017 को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मैच में मिली थी। तब वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। उसके बाद से अब तक पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 11 मैच खेले गए। इनमें से पाकिस्तान ने 8 में जीत हासिल की, जबकि 3 मैच का नतीजा नहीं निकला।
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 गेंद में 86 रन बनाए। रिजवान ने 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। बाबर आजम ने 9 चौके औऱ 2 छक्के की मदद से 53 गेंद में 79 रन की पारी खेली। बाबर ने 40 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। बाबर की टी20 इंटरनेशनल में यह 25वीं फिफ्टी है। बाबर और रिजवान ने पहले विकेट के लिए 15.1 ओवर में 158 रन की साझेदारी की।
बाबर और रिजवान ने टी20 इंटरनेशल में पहले विकेट के लिए पांचवीं बार शतकीय साझेदारी की। इसके साथ ही दोनों ने रोहित शर्मा-केएल राहुल और रोहित शर्मा-शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित-राहुल और रोहित-धवन के नाम टी20 इंटरनेशल में 4-4 बार ओपनिंग शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड है। बाबर और रिजवान ने टी20 इंटरनेशल में किसी भी विकेट के लिए छठी बार शतकीय साझेदारी की।
बाबर और रिजवान ने इस मामले में भी रोहित शर्मा-केएल राहुल और रोहित शर्मा-शिखर धवन के रिकॉर्ड तोड़ दिया। टी20 इंटरनेशल में रोहित-राहुल अब तक 5 और रोहित-धवन 4 बार शतकीय साझेदारी कर चुके हैं।
इससे पहले वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान निकोलस पूरन ने 37 गेंद पर दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। उनके अलावा शमर्थ ब्रूक्स ने 49, ब्रेंडन किंग ने 43 और डैरेन ब्रावो ने नाबाद 34 रन का योगदान दिया।
वेस्टइंडीज की टीम में कोविड-19 के नए मामले पाए जाने के बाद इस मैच के आयोजन पर खतरा मंडरा रहा था, लेकिन आखिर में इसमें रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दोनों टीम के बीच हालांकि तीन मैचों की वनडे सीरीज जून 2022 तक स्थगित कर दी गई है।