पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी कौशल और हावभाव दोनों से दिल जीतना जानते हैं। आठ जून 2022 की देर रात वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने खुशदिल शाह को अपना प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

खुशदिल शाह ने एक चौके और 4 छक्के की मदद से 23 गेंद में 41 रन की रोमांचक पारी खेली। उनकी तूफानी पारी की मदद से पाकिस्तान ने 306 रन के लक्ष्य को 49.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। उसने ओपनर शाई होप की शतकीय पारी (134 गेंद, 127 रन, 15 चौके, एक छक्का) की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट पर 305 रन बनाए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 107 गेंद में 103 रन बनाए। उनका प्रयास सराहनीय था, क्योंकि पाकिस्तान ने 26 रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद उन्होंने इमाम-उल-हक के साथ दूसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की। बाबर ने जहां पाकिस्तान की जीत का मंच तैयार किया, वहीं खुशदिल शाह ने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए टीम की झोली में जीत डाली।

बाबर आजम ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान खुशदिल शाह की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘खुशदिल ने बहुत ही शानदार तरीके से फिनिश किया। आपको इसे गंभीरता से लेना होगा, ताकि फिनिशर्स पर कम दबाव पड़े।’ बाबर का नाम जब प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के लिए पुकारा गया तो वह वहां गए और उन्होंने कहा, ‘मैं अपना मैन ऑफ द मैच अवार्ड खुशदिल शाह को देना चाहता हूं।’

इससे पहले प्रजेंटेटर ने उनसे कहा था कि आपको बॉल पर हस्ताक्षर करने होंगे। हालांकि, जब बाबर ने अपनी इच्छा जाहिर की तब खुशदिल शाह तुरंत आगे आए और उन्होंने बॉल पर अपने हस्ताक्षर किए। बाबर आजम का बड़प्पन आप नीचे वीडियो में भी देख सकते हैं।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल करने के बाद खुशदिल शाह ने कहा, ‘मैं जिस स्थिति में था, वहां से मैंने उसे अंत तक ले जाने की कोशिश की। मैं पिछले दो साल से अपनी हिटिंग पर काम कर रहा हूं। पिछले 10-12 दिन तक चले कोचिंग कैंप ने भी मदद की। मैं अपने क्षेत्र में गेंदों के आने का इंतजार कर रहा था।’