एशिया कप 2025 में बुधवार (17 सितंबर) को पाकिस्तान-संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच मैच से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खूब नौटंकी की। पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर भारतीय खिलाड़ियों ने रविवार (14 सितंबर) को मैच के दौरान पाकिस्तान खिलाड़ियों से दूरी बनाए रखी। भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया तो पूरा पाकिस्तान बौखला गया। पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2 बार मांग खारिज की। यूएई के खिलाफ मैच में पायक्रॉफ्ट मैच रेफरी बरकरार रहे। भद पिटवाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम यूएई के खिलाफ मैच खेलने को तैयार हुई। इसके बाद पीसीबी ने नया शिगूफा छोड़ा। पाकिस्तानी बोर्ड ने दावा किया कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने एशिया कप मैच के दौरान भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों को हाथ मिलाने पर रोक लगाने के लिए माफी मांगी है।
पीसीबी का दावा
पीसीबी ने एक्स पर कहा, ” आईसीसी के विवादास्पद मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मैनेजर और कप्तान से माफी मांगी है। एंडी पायक्रॉफ्ट ने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों को हाथ मिलाने से मना किया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एंडी पाइक्रॉफ्ट की इस हरकत पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। एंडी पाइक्रॉफ्ट ने 14 सितंबर की इस घटना को गलतफहमी का नतीजा बताया और माफी मांगी।”
मैदान छोड़कर भागना पाकिस्तान की पुरानी आदत, 19 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ की थी ऐसी हरकत
यूएई के खिलाफ मैच पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह भी दावा किया कि आईसीसी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ उसकी शिकायत की जांच करेगा। पीसीबी ने कहा, “आईसीसी ने 14 सितंबर को हुए मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन की जांच के लिए अपनी तत्परता व्यक्त की है।”
आईसीसी ने क्या कहा
पीटीआई के अनुसार आईसीसी ने पायक्रॉफ्ट का बचाव करते हुए कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया और पूरी तरह से नियमों का पालन किया। पीसीबी के ताजा बयान के बाद आईसीसी के एक सूत्र ने कहा कि माफी केवल ‘गलतफहमी’ के लिए थी। सूत्र ने कहा, ‘‘और आईसीसी अपनी जांच तभी शुरू करेगा जब पीसीबी पायक्रॉफ्ट की गलती के बारे में और सबूत पेश करेगा। ’’
पीटीआई इनपुट से खबर