PAK vs ENG T20 World Cup Final: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल से पहले रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने इंग्लैंड को चेतावनी देते हुए कहा है कि भारतीय गेंदबाजों की तरह पाकिस्तानी गेंदबाज से वॉकओवर नहीं मिलेगा। जोस बटलर की अगुआई वाली टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ 168 रनों के टारगेट को 4 ओवर रहते 10 विकेट हाथ में रहते हासिल कर लिया था। ऐसे में अख्तर ने यह बात कही है।

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “फर्क ये पड़ेगा की इंग्लैंड एक कॉम्प्रिहेंसिव पोजीशन में है। इंग्लैंड का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है। इंग्लैंड को पता है की यहां पर पाकिस्तान के गेंदबाज भारत की गेंदबाजी की तरह नहीं है। यहां कुछ न कुछ करके जीतना होगा। इतनी आसानी से वॉकओवर नहीं मिलेगा। “

बाबर और रिजवान पर अख्तर का बयान

अख्तर ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के फॉर्म में लौटने पर कहा, ” बाबर और रिजवान पर बहुत निर्भर करता है। जिस स्ट्राइक रेट से खेले हैं वो अहम हैं। जिन 6 ओवर में हमारा स्ट्राइक रेट मिसिग था, वो वापस आ गया है। मेलबर्न विकेट पर आप उसी स्ट्राइक रेट को मेंटेन करके खेलें।” न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग की थी और शतकीय साझेदारी की थी और अर्धशतक भी जड़ा था।

हमारे पास खोने को कुछ नहीं

सोशल मीडिया पर एक अन्य वीडियो पर अख्तर ने कहा, ” पाकिस्तान कहीं नहीं था और अब हम फाइनल में हैं। हमारे पास खोने को कुछ नहीं है। हमें अपना ए गेम खेलना है। इंग्लैंड को वापसी का कोई मौका न दें। यह एक कठिन फाइनल होगा, यह एक आसान फाइनल नहीं होगा। हमारी टीम सॉलिड यूनिट की तरह दिख रही है। बल्लेबाजों ने रन बनाना शुरू कर दिया है। गेंदबाजों ने फिर से फिटनेस हासिल कर ली है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कोई फेवरेट नहीं है।”