Australia vs Pakistan 1st test match: पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी के पहले दिन कंगारू ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 164 रन की शानदार पारी खेली और यह दिखा दिया कि उनमें रन बनाने की भूख पहले ही तरह ही है और उम्र के इस पड़ाव पर भी वह चूके नहीं हैं।
37 साल के डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 26वां शतक लगाया और यह उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 49वां शतक (टेस्ट, वनडे और टी20 को मिलाकर) भी था। एक्टिव क्रिकेटर्स में अगर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली इसमें पहले स्थान पर हैं, लेकिन आपको बताते हैं कि इस खास लिस्ट में डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, बाबर आजम जैसे बल्लेबाज कहां पर स्टैंड करते हैं।
डेविड वॉर्नर के नाम पर 49 शतक
पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में 164 रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 49 शतक 458 पारियों में लगा चुके हैं और वह एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं जिन्होंने अब तक 574 पारियों में कुल 80 शतक लगाए हैं।
एक्टिव क्रिकेटर्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट हैं जिन्होंने 437 पारियों में एब तक कुल 46 शतक लगाए हैं जबकि इस लिस्ट में चौथे स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का नाम है। रोहित शर्मा ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 482 पारियों में कुल 45 शतक लगाए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर मौजूद हैं और उन्होंने 374 पारियों में कुल 44 शतक जड़े हैं।
एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे स्थान पर कीवी कप्तानी केन विलियमसन हैं। केन ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट की 410 पारियों में कुल 42 शतक लगाए हैं जबकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज व पूर्व कप्तान बाबर आजम इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं और उन्होंने 300 पारियों में कुल 31 शतक जड़े हैं।
एक्टिव क्रिकेटरों में सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय शतक
80 – विराट कोहली (574 पारी)
49 – डेविड वार्नर (458 पारी)
46 – जो रूट (437 पारी)
45 – रोहित शर्मा (482 पारी)
44 – स्टीवन स्मिथ (374 पारी)
42 – केन विलियमसन (410 पारी)
31- बाबर आजम(300 पारी)