वर्ल्ड कप के आगाज में अब दो महीने का समय बचा है। 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होगा, लेकिन उससे पहले विश्व कप के लिए चुनी जाने वाली इंडियन टीम पर खूब चर्चा हो रही है। वर्तमान स्थिति में 4-5 खिलाड़ियों को छोड़कर किसी की भी टीम में जगह पक्की नजर नहीं आती। वर्ल्ड कप टीम में जगह को लेकर जिन खिलाड़ियों के नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है उनमें संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव का नाम सबसे आगे है।
विकेटकीपर का भी विकल्प हैं संजू सैमसन
संजू और सूर्यकुमार के नाम पर चर्चा इसलिए सबसे ज्यादा हो रही है, क्योंकि टीम इंडिया में नंबर 4 और 5 बैटिंग ऑर्डर सबसे बड़ी समस्या है। ऋषभ पंत का विश्व कप में खेल पाना काफी मुश्किल है। ऐसे में विकेटकीपर के विकल्प की भी तलाश है। विकेटकीपर के लिए इशान, संजू और केएल राहुल का नाम चर्चाओं में है। केएल राहुल अभी फिट नहीं हैं। ऐसे में संजू सैमसन की दावेदारी विकेटकीपिंग के लिहाज से भी मजबूत लग रही है।
वनडे में संजू के आंकड़े बेहतर
संजू सैमसन की दावेदारी को मजबूत करने के लिए सिर्फ यही दो कारण काफी नहीं हैं। इसके अलावा वनडे में उनके आंकड़े और वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में उनकी हाफ सेंचुरी ने यह साबित कर दिया है कि वह विश्व कप टीम की रेस में फेवरेट हैं। जुलाई 2021 में वनडे डेब्यू करने के बाद से संजू ने 13 मैचों की 12 पारियों में 55.71 की औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 हाफ सेंचुरी लगाई हैं और दो बार (46 और 43) हाफ सेंचुरी के बेहद करीब रहे हैं। संजू का स्ट्राइक रेट भी 104.0 का है।
टी20 में संजू का औसत केवल 20.06 का
संजू सैमसन के अगर व्हाइट बॉल क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि वह ODI क्लास के ही प्लेयर हैं। जितने मौके उन्हें वनडे में मिले हैं उससे कुछ पारी ज्यादा उन्हें टी20 खेलने को मिला है, लेकिन टी20 में उनका औसत 20.06 का है। टी20 की 16 पारियों में संजू ने 301 रन बनाए हैं और केवल एक अर्द्धशतक लगाया है। हालांकि उनका स्ट्राइक वहां 133 का है। वनडे में संजू सैमसन के 390 रन हैं और 12 पारियों में से 5 में नॉटआउट रहे हैं, जिसमें से 4 बार भारत जीता है।
संजू का लिस्ट ए करियर
संजू सैमसन के घरेलू आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो वहां भी लिस्ट ए में उनका औसत टी20 से बेहतर है। लिस्ट ए के 117 मैचों की 110 पारियों में उन्होंने 32.35 की औसत से 3074 रन बनाए हैं। लिस्ट ए में संजू के नाम 1 शतक और 18 अर्द्धशतक हैं। लिस्ट ए में संजू ने एक दोहरा शतक भी लगाया है। 212 नाबाद उनका सर्वोच्च स्कोर है।
संजू की 12 वनडे पारियां: 46, 12, 54, 6*, 43*, 15, 86*, 30*, 2*, 36, 9, 51