वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ेगी। इस मैच में भारतीय की नजरें खिताब जीतने पर तो होंगी ही इसके अलावा 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के कुछ रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करने पर भी होंगी। भारत ने न्यूजीलैंड को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है।
ऑस्ट्रेलिया के कुछ रिकॉर्ड तोड़ सकती है टीम इंडिया
फाइनल मुकाबले के लिए अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम तैयार है। भारत अगर चैंपियन बनता है तो 12 साल बाद यह टाइटल अपने नाम करेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में विश्व चैंपियन का खिताब जीता था। इसके अलावा इस मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ सकती है जो कि वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल से ही जुड़े हैं।
विश्व कप का हाईएस्ट स्कोर है ऑस्ट्रेलिया के नाम
वनडे विश्व कप के फाइनल का सबसे बड़ा टोटल ऑस्ट्रेलिया के ही नाम है। ऑस्ट्रेलिया ने 2003 विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ 359/2 का स्कोर बनाया था। यह मैच टीम इंडिया हार गई थी और उसके बाद विश्व कप में पहली बार भारत-ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे। वनडे विश्व कप का लोएस्ट टोटल पाकिस्तान के नाम है। पाकिस्तान 1999 वर्ल्ड कप में 132 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने यह विश्व कप जीता था।
ऑस्ट्रेलिया के नाम यह रिकॉर्ड भी हैं दर्ज
- वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल की सबसे बड़ी जीत (रनों के लिहाज से और विकेट के लिहाज से) भी ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है। 2003 विश्व कप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया ने 153 रन से जीत लिया था। वहीं 1999 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया था।
- वनडे विश्व कप के फाइनल का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर एडम गिलक्रिस्ट के नाम है। उन्होंने 2007 विश्व कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 149 रन की पारी खेली थी।