Ravichandran Ashwin On Bazball Pattern And World Cup Favorites: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि खिलाड़ी ‘बैजबॉल अप्रोच’ पर पूरी तरह से निर्भर रहना चाहते हैं, उन्हें राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ताओं और प्रशंसकों की ओर से समर्थन नहीं मिलेगा। अश्विन का मानना है कि भारत की क्रिकेट की संस्कृति खिलाड़ियों के खराब नतीजों का समर्थन नहीं करती है।

रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि बैजबॉल (Bazball) इंग्लिश क्रिकेट टीम (English Cricket Team) के लिए क्यों काम कर सकता है, लेकिन यह भारतीय संदर्भ (Indian Cricket Team) में लागू नहीं होता है। रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब (YouTube) चैनल पर कहा, ‘हम टेस्ट क्रिकेट बहुत अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन हम जल्द ही बदलाव के दौर से गुजरेंगे।

अश्विन ने कहा, ‘उस चरण (ट्राजिंशन) के दौरान चीजें आसान नहीं होंगी। यहां-वहां कुछ मुद्दे होंगे। लेकिन मान लीजिए कि भारत इस चरण के दौरान ‘बैजबॉल पैटर्न’ को अपनाता है।’ अश्विन ने कहा, ‘आइए मान लें कि एक खिलाड़ी हैरी ब्रूक की तरह हर गेंद पर अपना बल्ला चलाता है और आउट हो जाता है और हम लगातार दो टेस्ट मैच हार जाते हैं। हम क्या करेंगे? क्या हम बैजबॉल और खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे?’

प्लेइंग 11 से बाहर कर दिए जाएंगे कम से कम 4 खिलाड़ी

अश्विन ने इसके बाद कहा, ‘हम अपनी प्लेइंग इलेवन से कम से कम चार खिलाड़ियों को बाहर करेंगे। हमारी संस्कृति हमेशा से ऐसी ही रही है। हम दूसरों की खेल शैली की नकल सिर्फ इसलिए नहीं कर सकते, क्योंकि यह उनके लिए काम करती है। यह उनके लिए काम करता है, क्योंकि उनका प्रबंधन पूरी तरह से इस खेल शैली के साथ है।’

प्रशंसकों को टीम इंडिया का समर्थन करने की जरूरत: अश्विन

अश्विन ने कहा, ‘इंग्लैंड क्रिकेट टीम के चयनकर्ता खिलाड़ियों को इस तरह से खेलने का समर्थन करते हैं। वास्तव में यहां तक कि उनके फैंस और टेस्ट मैच देखने वाली जनता भी इस प्रक्रिया में टीम का समर्थन कर रही है। लेकिन हम ऐसा नहीं कर सकते।’ इसके बाद अश्विन ने आईसीसी 2023 वनडे विश्व कप के बारे में बात की। अश्विन ने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान प्रशंसकों को टीम इंडिया का सकारात्मक समर्थन करने की जरूरत है।

विश्व कप जीतना आसान नहीं है दोस्तों: रविचंद्रन अश्विन

अश्विन ने कहा, ‘विश्व कप जीतना आसान नहीं है दोस्तों। सिर्फ इसलिए कि हम किसी खास खिलाड़ी को लेकर खेलते हैं या किसी खास खिलाड़ी को बाहर कर देते हैं, हम जीत नहीं सकते। हम सभी दूरदर्शी हैं। दूरदर्शी परिचालन ऑपरेशन यहां काम नहीं करते। हमने लगभग सभी प्रमुख टूर्नामेंट्स के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। उस दिन हम काफी अच्छे नहीं थे।’