वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होगी, लेकिन उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी मैरिजैन कैप ने जेमिमा रोड्रिग्स को हरमनप्रीत कौर के बाद भारत की अगली कप्तान बनने के लिए सपोर्ट किया है। जेमिमा को हाल ही में 2026 वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) का कप्तान बनाया गया है। उन्होंने मेग लैनिंग की जगह ली है जो अब यूपी वॉरियर की कप्तानी कर रही हैं।
जेमिमा रोड्रिग्स में कप्तानी के सभी गुण
हालांकि जेमिमा ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई की कप्तानी की है, लेकिन उन्होंने अभी तक नेशनल टीम या वीमेंस प्रीमियर लीग में कप्तानी नहीं की है। कैप ने कहा कि जेमिमा में सफल होने के लिए पर्सनैलिटी और लीडरशिप क्वालिटीज हैं और अपने आस-पास की अनुभवी खिलाड़ियों के साथ वह जरूर कामयाब होंगी।
क्रिकबज को दिए एक इंटरव्यू में कैप ने कहा कि मैंने असल में कुछ साल पहले कहा था कि जेमिमा को भारत की अगली कप्तान बनना चाहिए। वह हमेशा से एक लीडर रही हैं और उनकी पर्सनैलिटी, जिस तरह से वह लोगों को साथ लाती हैं, केयरिंग फैक्टर, यह सब मायने रखता है। अनुभवी कप्तानों को भी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जेमिमा के आस-पास बहुत सारे सीनियर खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि वह इस मौके को दोनों हाथों से भुनाएंगी।
गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से शादी करने जा रहे हैं शिखर धवन, दोनों के बीच उम्र का है इतना अंतर
जेमिमा को महिला वर्ल्ड कप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए इनाम मिला जहां भारत ने खिताब जीता था। सेमीफाइनल में उन्होंने अपना पहला वर्ल्ड कप शतक बनाया जिससे टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का सफर खत्म हो गया था। उनकी शुरुआत धीमी रही साथ ही श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह ज़ीरो पर आउट हो गईं थी लेकिन उसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की। कैप ने यह भी माना कि कप्तान के तौर पर लैनिंग का जाना दिल्ली के लिए एक बड़ा झटका था। लैनिंग ने WPL के तीनों एडिशन में कैपिटल्स को टेबल में टॉप पर पहुंचाया था और उन्हें रनर-अप बनने में मदद की थी।
