Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान शनिवार को कर दिया गया। रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी से सजी इस टीम में साल 2013 के बाद फिर से खिताब को जीतने का दमखम मौजूद है, लेकिन इस टूर्नामेंट में भारत के लिए कौन खिलाड़ी सबसे ज्यादा वैल्यूएबल होगा इसके बारे में आकाश चोपड़ा ने बताया।

आकाश चोपड़ा ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर कौन होगा और उन्होंने इसके लिए श्रेयस, गिल, पंत, राहुल, कोहली या रोहित का नाम नहीं लिया। टीम इंडिया के इस पूर्व बल्लेबाज ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि इस टीम में इस समय, अगर आप मुझसे पूछते हैं कि इस टीम में इस टूर्नामेंट के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी कौन है, आपका मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर कौन है तो मैं बुमराह से पहले हार्दिक पांड्या का नाम लूंगा।

हार्दिक पांड्या होंगे मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि अगर भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या नहीं हैं तो किसी भी कारण से आप अपनी टीम में शामिल 11 खिलाड़ियों के साथ अच्छा नहीं खेल सकते। अगर आप टीम में 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर को खिलाते हैं तो आपकी बल्लेबाजी पर प्रभाव पड़ेगा। हार्दिक पांड्या टीम में हैं तो आप 2 तेज गेंदबाज के साथ उतर सकते हैं क्योंकि वो तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं। उनके होने से आपके पास अन्य विकल्पों को इस्तेमाल करने का अवसर होता है। वो आपकी टीम में एकमात्र तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और मुझे लगता है कि आपको दुबई में एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की जरूरत होगी।

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारतीय टीम का हिस्सा थे और उन्होंने फाइनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। 18 जून 2017 के दिन पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में ओवल में हार्दिक ने 7वें नंबर पर बैटिंग की थी और 43 गेंदों पर 76 रन की आक्रामक पारी खेली थी, लेकिन इसके बावजूद भारत को 180 रन से हार मिली थी। हार्दिक एक बार फिर से भारत के लिए इस बार भी अहम साबित हो सकते हैं।