IND vs NZ ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो चुका है और इस सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस वनडे सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली तो टॉप पर रहे, लेकिन नितीश कुमार रेड्डी ने रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर जैसे स्टार बैटर्स के मुकाबले ज्यादा रन बनाए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा रन
कीवी टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में किंग कोहली का बल्ला चला और वो भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे। कोहली ने इस वनडे सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 240 रन बनाए जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केएल राहुल रहे जिन्होंने 3 मैचों में एक शतक की मदद से कुल 142 रन बनाए।
कोहली ने शतक लगा सचिन, कैलिस, रूट का यह रिकॉर्ड तोड़ा; सबसे कम पारियों में लगाए 85 इंटरनेशनल शतक
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल रहे जिन्होंने 3 मैचों में 2 अर्धशतकीय पारी खेली और 135 रन बनाए जबकि चौथे स्थान पर हर्षित राणा रहे जिन्होंने 3 मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 83 रन बनाए। इस लिस्ट में 5वें स्थान पर नितीश कुमार रेड्डी रहे जिन्होंने 2 मैचों में एक अर्धशतक के साथ 73 रन बनाए।
इस वनडे सीरीज में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने निराश किया और वो 3 मैचों में सिर्फ 61 रन ही बना पाए व छठे स्थान पर रहे जबकि सातवें नंबर पर श्रेयस अय्यर रहे जिन्होंने 3 मैचों में 60 रन बनाए। श्रेयस की वापसी इस वनडे सीरीज में अच्छी नहीं रही जबकि रविंद्र जडेजा ने इस वनडे सीरीज में 3 मैचों में 43 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में 8वें नंबर पर रहे।
