रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा के बाद विराट कोहली ने भी क्रिकेट के लंबे प्रारूप में कथित तौर पर रिटायर होने का मन बना लिया है और बीसीसीसाई को इससे अवगत करा दिया है। ऐसे में कोहली इस दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू का मानना है कि कोहली को इस दौरे पर जाना चाहिए।
देश के लिए खेलेगा कोहली
सिद्धू ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और उसमें कहा कि अगर आपने एक बार कोहली को कह दिया ना कि तेरी जरूरत है देश को तो बात भूल जाओ, विराट कोहली कहेगा मैं उपलब्ध हूं सर। कोहली इंग्लैंड की परिस्थितियों में अनिवार्य है, अगर तुम कोहली को खिलाते हो और मैं जो 11 की टीम बनाता हूं उसकी ताकत को देखो। वहीं तुम विराट के बिना प्लेइंग इलेवन बनाकर देखो तो सब कुछ हिल जाएगा गुरु। हर जगह पर एक समझौता करोगे। तुम्हें ये नहीं पता चलेगा कि किसको कहां रखना है।
टीम का ब्रिज है कोहली
सिद्धू ने आगे कहा कि इतना अहम है वो ब्रिज जो नंबर 4 के ऊपर खड़ा है और विराट कोहली से साथ जो मैं 11 की टीम बनाकर दूंगा ना वो ये नहीं है कि वो इंग्लैंड में बच के आएगी, वो इंग्लैंड में जीतने की भी क्षमता रखती है। साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल ओपन, नंबर 3 शुभमन गिल, नंबर 4 विराट कोहली, नंबर 5 केएल राहुल, नंबर 6 ऋषभ पंत, नंबर 7 पर आ गए रविंद्र जडेजा और 4 फास्ट बॉलर, अगर आप 4 फास्ट बॉलर के नहीं खिलाना चाहते हैं और नंबर 8 तक बैटिंग करना चाहते हो तो नीतिश रेड्डी को मौका दो और तीन फॉस्ट बॉलर के साथ उतरो।
कोहली टीम को संतुलन देता है
उन्होंने कहा कि तो मैं कहता हूं ना कि आपको स्पेशलिस्ट चाहिए ना कि आपको बिट्स एंड पीसेस चाहिए तभी आप टेस्ट मैच फिर कांप्रोमाइज कर जाते हो। टीम तब बिखरती है जब आप कांप्रोमाइज करते हैं। अगर आप ये नहीं करते हैं तो फिर आपके पास विकल्प ही विकल्प है भाई, लेकिन कोहली एक ऐसा पुल है एक ऐसा ब्रिज है जो टीम को संतुलन देता है। आपको 4 फास्ट बॉलर खिलाने की इजाजत देता है और अगर आप 4 तेज गेंदबाज खिलाते हैं जो विकेट निकाल सकें तो आप इंग्लिश टीम को पूरी तरह से परास्थ कर सकते हैं।