पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी ने भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले 2023 एकदिवसीय विश्व कप के कार्यक्रम में बार-बार बदलाव को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर बड़ा कटाक्ष किया।
दरअसल हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि 9 और 10 अक्टूबर को हैदराबाद में बैक-टू-बैक दो मैचों का आयोजन होना है और सुरक्षा कारणों से उनके लिए ऐसा करा पाना संभव नहीं है। हैदराबाद में 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड-नीदरलैंड जबकि उसके बाद 10 अक्टूबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाना है। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अब किसी भी बदलाव की बात नहीं कही गई है क्योंकि इससे पहले ही वर्ल्ड कप के कुछ मैचों की तारीख में बदलाव किया जा चुका है।
वर्ल्ड कप शेड्यूल को लेकर परेशानी में बीसीसीआई
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा बीसीसीआई से की गई इस मांग के बाद पीसीबी प्रमुख नजम सेठी को बीसीसीआई पर कटाक्ष करने का मौका मिल गया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीसीसीआई को हमारी सलाह मान लेनी चाहिए थी जिसमें हमने कहा था कि पाकिस्तान के मैच तटस्थ देश में करवाने चाहिए। बीसीसीआई अब हर कुछ दिनों में शेड्यूल में बदलाव के प्रस्ताव के कारण परेशानी में हैं।
आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल बड़ा ही चर्चा में रहा है क्योंकि पहले जो मूल शेड्यूल जारी किया गया था उसमें फिर से संसोधन करने के बाद 9 अगस्त को नया शेड्यूल जारी किया गया। उसमें आईसीसी और बीसीसीआई ने काफी मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया था। इस विश्व कप में लीग चरण की मेजबानी दस स्थानों पर होगी, जिनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल हैं। लीग चरण में 45 मुकाबले खेले जाएंगे, इसके बाद इस प्रतिष्ठित वनडे इवेंट में नॉकआउट दौर में फाइनल समेत तीन मुकाबले खेले जाएंगे।
टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पांच बार के विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आमने-सामने होंगे। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अभी भारतीय टीम की घोषणा नहीं की गई है।