आईपीएल 2023 में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स का मैच राजस्थान रॉयल्स से होगा। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह मैच बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि चेन्नई के कप्तान के तौर पर धोनी का यह 200वां मैच होगा। ऐसे में टीम के हरफनमौला ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कहा है कि वो इस मैच में जीत की उम्मीद कर रहे हैं। मंगलवार को मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जडेजा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं इस बारे में क्या कह सकता हूं। वह सिर्फ सीएसके के ही नहीं, भारतीय क्रिकेट के भी लीजेंड्स हैं। मैं उन्हें कल के मैच के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं, हम कल का मैच जीतकर माही भाई को उनके विशेष मैच का उपहार देंगे।
हम अपनी लय को जारी रखेंगे- जडेजा
रवींद्र जडेजा ने आगे कहा कि हम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे, उम्मीद है कि हम कल जीत दर्ज करेंगे। पिछले दो मैचों में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, हम उसी लय को जारी रखने की कोशिश करेंगे। जडेजा ने कहा कि सीएसके और रॉयल्स दोनों के पास अपने लाइन-अप में क्वालिटी स्पिनर हैं। जडेजा ने कहा कि मुझे लगता है कि एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर हमें खुद को स्थापित करना होगा। जडेजा ने कहा कि जब भी आप चेपॉक आते हैं तो आप हमेशा उम्मीद करते हैं कि स्पिनर आपका काम करेंगे। उनके पास क्वालिटी स्पिनर हैं तो हमारे पास भी अच्छे गेंदबाज हैं, इसलिए फाइट कांटे की होगी।
दोनों टीमें जीत चुकी हैं 2-2 मैच
आपको बता दें कि चेन्नई और राजस्थान के बीच वाकई मुकाबला कांटे का देखने को मिलेगा, क्योंकि दोनों ही टीमें एक तो 3 में से 2 मैच जीत चुकी हैं और इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। चेन्नई सुपर किंग्स में मिचेल सैंटनर और रवींद्र जडेजा के रूप में क्वालिटी गेंदबाज हैं तो वहीं राजस्थान में आर अश्विन और युजवेंद्र चहल अच्छे फॉर्म में हैं। जडेजा से इस पीसी के दौरान पूछा गया कि क्या आईपीएल में सेफ टोटल कितना है तो जडेजा ने मुस्कुराते हुए कहा कि आजकल तो कुछ भी टोटल सेफ नहीं है, क्योंकि हमने 212 चेज होते हुए देखा है।
