भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर बड़ा दावा कर दिया। कुंबले के मुताबिक धोनी इस सीजन में सीएसके के लिए मैदान पर नहीं उतरेंगे। हालांकि माना जा रहा है कि धोनी आईपीएल 2025 में सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आएंगे जिन्हें इस फ्रेंचाइजी ने अनकैप्ड प्लेयर के रूप में 4 करोड़ में रिटेन किया था।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी धोनी लगातार आईपीएल खेल रहे हैं और अब वो ज्यादा गेंदों का सामना नहीं करते हैं और उन्होंने खुद को बैटिंग ऑर्डर में नीचे कर लिया है। धोनी ने आईपीएल 2024 में सिर्फ 73 गेंदों का सामना किया जबकि आईपीएल 2023 में उन्होंने 57 गेंदें खेली थी। पिछले सीजन में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बने थे और अब धोनी उनकी कप्तानी में खेलते नजर आने वाले हैं। पिछले सीजन में उनकी कप्तानी में सीएसके दूसरे दौर में पहुंचने से चूक गई थी।
मैदान पर नहीं भी उतर सकते हैं धोनी
सीएसके ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और टीम के कई खिलाड़ी चेन्नई पहुंच चुके हैं। अब आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले अनिल कुंबले ने धोनी पर चौंकाने वाला बयान दिया और दावा किया कि वह शायद हर मैच नहीं खेलेंगे।जियोहॉटस्टार से बात करते हुए कुंबले ने कहा कि ऋतुराज की कप्तानी में यह ऐसा सीजन हो सकता है जिसमें धोनी मैदान पर भी नहीं उतरेंगे। रिटेंशन नियमों के कारण वह अभी भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं और इम्पैक्ट प्लेयर नियम के कारण हर मैच खेले बिना भी उनकी मौजूदगी टीम के लिए अहम हो सकती है।
वैसे ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सीएसके धोनी को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल करती है या फिर वह अंतिम एकादश का वो हिस्सा बने रहेंगे। ऋतुराज के लिए ये सीजन ज्यादा चुनौती भरी होगी क्योंकि इस बार कई खिलाड़ी टीम के बदल चुके हैं और नए सिरे से बतौर कप्तान उनकी शुरुआत होगी। ऋतुराज के लिए एक नई टीम बनाना और उनसे अच्छा प्रदर्शन करवाना बतौर कप्तान एक बड़ी चुनौती होने वाली है। हालांकि अच्छी बात ये है कि उन्हें धोनी का साथ मिलता रहेगा। सीएसके आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी। वे अगले मैच में 28 मार्च को आरसीबी से भिड़ेंगे।
