टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह चेन्नई की जीत से काफी खुश हैं और पूरे इंडिया की तरह वह भी चाहते थे कि चेन्नई सुपर किंग्स जीते। चहल ने कहा कि मेरे लिए माही भाई को ट्रॉफी उठाते हुए देखना काफी भावुक करने वाला पल था।

चेन्नई अगर राजस्थान को हराती तब भी खुशी होती- चहल

न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में युजवेंद्र चहल ने कहा है, “वाकई, मेरे लिए वह भावुक पल था। मेरी ही तरह पूरा इंडिया चेन्नई सुपर किंग्स को जीतते हुए देखना चाहता था और मैं बहुत खुश हूं कि मुझे वहीं देखने को मिला। माही भाई महान हैं, अगर फाइनल में सीएसके राजस्थान रॉयल्स को हराती तो तब भी मुझे उतनी ही खुशी होती, जितनी अब हो रही है।”

जडेजा दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर- चहल

युजवेंद्र चहल ने इस इंटरव्यू में फाइनल में चौका मारकर टीम को जीत दिलाने वाले जडेजा को दुनिया का नंबर वन ऑलराउंडर बताया। उन्होंने कहा कि जडेजा ने जिस तरह से अपनी वापसी की है वह बहुत शानदार है। उन्होंने जिस आत्मविश्वास के साथ टीम को जीत दिलाई वह दिखाता है कि वह दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हैं। जड्डू 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं और फिर गेंदबाजी भी करते हैं।

जायसवाल की वजह से मुझे नहीं मिली बैटिंग

इस इंटरव्यू में युजवेंद्र चहल ने यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन पर भी मजाकिया अंदाज में बोलते हुआ कहा कि उसके चक्कर में मुझे नेट्स में बैटिंग का मौका नहीं मिला। चहल ने कहा कि जायसवाल एक यंग टैलेंटेड खिलाड़ी हैं मैं उन्हें पहले से ही जानता था, लेकिन राजस्थान रॉयल्स में आकर उन्हें करीब से जानने का मौका मिला। चहल ने कहा कि यशस्वी जायसवाल काफी मेहनती खिलाड़ी हैं और उनके अंदर रनों की भूख है। मुझे लगता है कि इस युवा खिलाड़ी में और भी सीखने की भूख है।