आईपीएल (Indian Premier League) 2021 के पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने 9वीं बार फाइनल में जगह बनाई है। तीन बार की चैंपियन सीएसके के लिए इस जीत के हीरो रहे 300 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर एमएस धोनी। सीएसके के कप्तान ने 6 गेंदों पर नाबाद 18 रन बनाए और मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर चेन्नई को फाइनल में पहुंचाया।
सभी क्रिकेट के फैंस के चहेते माही यानी महेंद्र सिंह धोनी के इस कमाल से मानो सभी फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गईं। हर तरफ एक ही गूंज थी कि ‘माही मार रहा है’। उनकी इस पारी के दौरान दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम अलग-अलग भावनाओं से सराबोर था।
इसी बीच खुद धोनी की पत्नी साक्षी धोनी भी उनकी इस पारी के दौरान इमोशनल नजर आईं और अपने आंसुओं को नहीं रोक सकीं। इन्हीं लम्हों के बीच एक चेन्नई की छोटी फैन भी नजर आई जो अपनी पसंदीदा टीम के विकेट गिरने पर फूट-फूट कर रो रही थी।
थाला धोनी ने हर रोते हुए फैन के चेहरे पर दोबारा हंसी लौटा दी अपनी इस मैच विनिंग पारी से। उन्होंने दुख के उन सभी आंसुओं को खुशी के आंसुओं में बदल दिया। पूरे स्टेडियम में सिर्फ एक ही गूंज थी वो थी, धोनी….धोनी।
जिस तरह से और जिस पोजीशन से एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई है उसके बाद हर कोई भूल गया कि पिछले दो साल से आईपीएल में उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला था। उनकी इस एक पारी ने सभी भारतवासियों सभी क्रिकेटर्स को भुला दिया कि वे किस टीम के खिलाड़ी या प्रशंसक हैं।
आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में खेल रही आरसीबी के कप्तान विराट कोहली भी धोनी की इस पारी के बाद अपनी भावनाओं को नहीं रोक पाए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि,’किंग इज बैक. सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं वे। आज उन्होंने जिस तरह खेला मैं अपनी सीट से कूद पड़ा।’
मैच का संक्षिप्त विवरण
दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 19.4 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया।
चेन्नई की जीत में एमएस धोनी ने विजयी चौका लगाया। उन्होंने 300 के स्ट्राइक रेट से 6 गेंद में नाबाद 18 रन बनाए। इसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल है। एमएस धोनी के अलावा चेन्नई की ओर से रॉबिन उथप्पा ने 44 गेंद में 63 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंद में 70 रन की पारियां खेलीं। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।