ऋतुराज गायकवाड़ ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2021 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में 70 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने इस सीजन में चौथी बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी अपने नाम किया। इसी के साथ उन्होंने इस सीजन में और यूएई में सबसे ज्यादा बार ये पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

इससे पहले वे कीरोन पोलार्ड, ग्लेन मैक्सवेल और केएल राहुल के 3-3 मैन ऑफ द मैच पुरस्कार के साथ संयुक्त रूप से बराबरी पर थे। इसके अलावा उन्होंने यूएई में अपना छठा मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीता है। इस मामले में भी वे नंबर एक पर पहुंच गए हैं।

यूएई में सबसे ज्यादा आईपीएल मुकाबलों में MOM पुरस्कार

  • ऋतुराज गायकवाड़ –
  • ग्लेन मैक्सवेल- 5
  • केएल राहुल-5

IPL 2021 में सर्वाधिक MOM पुरस्कार

  • ऋतुराज गायकवाड़- 4
  • कीरोन पोलार्ड- 3
  • ग्लेन मैक्सवेल- 3
  • केएल राहुल- 3

अगर इन सूचियों पर विस्तार से बात करें तो गायकवाड़ को सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल से खतरा है। केएल राहुल की पंजाब किंग्स और ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड की मुंबई इंडियंस प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। इसके अलावा गायकवाड़ ऑरेंज कैप के मामले में भी बस केएल राहुल (624) से पीछे हैं। सीएसके के ओपनर ने अभी तक 603 रन इस सीजन में बना लिए हैं।

एक आईपीएल सीजन में 600 से अधिक रन बनाने वाले CSK के बल्लेबाज

  • माइकल हसी (2013)
  • अंबाती रायडू (2018)
  • ऋतुराज गायकवाड़ (2021)

रवि शास्त्री के बाद टॉम मूडी बनना चाहते हैं टीम इंडिया के कोच, डेविड वार्नर को SRH से बाहर करने में निभाई अहम भूमिका- रिपोर्ट

ऋतुराज गायकवाड़ का यूएई में रिकॉर्ड शानदार रहा है। आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में ही हुआ था और आखिरी के कुछ मुकाबलों में ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह मिली थी। उन्होंने हर किसी को प्रभावित करते हुए उस सीजन में तीन अर्धशतक जड़े थे और दो बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता।

यूएई में सर्वाधिक औसत वाले बल्लेबाज (कम से कम 500 रन)

  • 61.10 – ऋतुराज गायकवाड़
  • 52.62 – इशान किशन
  • 51.48 – केएल राहुल
  • 40.18 – ग्लेन मैक्सवेल

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराकर फाइनल में रिकॉर्ड 9वीं बार जगह बनाई है। तीसरा ऐसा मौका है जब सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ के मुकाबले में मात दी है।

इससे पहले कब-कब प्लेऑफ में दिल्ली से जीती चेन्नई:-

  • 86 रनों से जीत, क्वालीफायर-2 (2012)
  • 6 विकेट से जीत, क्वालीफायर-2 (2019)
  • 4 विकेट से जीत, क्वालीफायर-1 (2021)

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। एलिमिनेटर में आरसीबी और केकेआर के मुकाबले की विजेता टीम 13 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स से क्वालीफायर 2 में भिड़ेगी। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम 15 अक्टूबर को सीएसके के खिलाफ फाइनल मुकाबला में खेलेगी।