महेंद्र सिंह धोनी पिछले 10 महीने से क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन उनके संन्यास की अफवाह पिछले 5 सालों से उड़ रही है। माही के संन्यास के अफवाहों पर उनके बचपन के कोच केशव बनर्जी ने कहा है कि माही वैसा व्यक्ति नहीं जो करीबियो को फोन करेंगे और संन्यास के बारे में बात करेंगे। उन्होंने माही के संन्यास की खबरों को खारिज कर दिया। दरअसल, बुधवार यानी 27 मई को शाम को ट्विटर पर कुछ यूजर #DhoniRetiers कराने लगे थे। हालांकि, बोर्ड या माही ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया।

बनर्जी ने गुरुवार को रांची में कहा, ‘‘धोनी को पता है कि उसे क्या करना है। जब उसे लगेगा कि समय पूरा हो गया तो वह बीसीसीआई को बताएगा और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सबको जानकारी देगा। साथ ही वह सबकुच करेगा जो जरूरी होगा। आप सोशल मीडिया की बातों में नहीं जाएं। वहां कई ऐसी चीजें होती हैं जो ट्रेंड करती है, लेकिन बाद में फेक निकलती है। मुझे नहीं पता लोग क्यों माही के पीछे पड़े हुए हैं। मैं उन्हें अच्छे से जानता हूं। जब वो संन्यास के बारे में सोचेंगे तो हमें बता देंगे।’’

बनर्जी ने इससे पहले कहा था कि धोनी अगर आईपीएल में नहीं खेलते हैं उसके बाद भी वे टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हो सकते हैं। बनर्जी के मुताबिक, टीम इंडिया को धोनी के अनुभव की आवश्यकता है। बनर्जी ने कहा, “आप आईपीएल में देख पाएंगे कि धोनी अभी भी कितने फिट हैं। वह टी 20 विश्व कप भी खेल सकते हैं, भले ही वह स्थगित हो जाए।” इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को कोरोनावायरस के कारण अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।

Online Game खेलने के लिए क्‍लिक करें 

ट्विटर पर #DhoniRetiers ट्रेंड होने से माही की पत्नी साक्षी भड़क गई थीं। उनके सब्र का बांध टूट गया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह सब सिर्फ अफवाह है! मैं समझ सकती हूं कि लॉकडाउन ने लोगों को मानसिक रूप से बीमार कर दिया है! #DhoniRetires’ ट्वीट करने वालों जाओ अपना काम करो।’’ हालांकि, बाद में उन्होंने इस ट्वीट को अपने आधिकारिक अकाउंट से हटा दिया था।