भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के ट्रेजरार (कोषाध्यक्ष) अनिरुद्ध चौधरी ने महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया में चुनने का समर्थन किया है। चौधरी ने कहा कि सबसे महान क्रिकेटरों में से एक धोनी के पास अभी भी भारतीय क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ है। उन्होंने कहा, ‘‘धोनी फिट हैं। वे भारत में अभी बेस्ट विकेटकीपर हैं। इस खेल को समझने का बेहतरीन दिमाग उनके पास मौजूद है।’’ माही पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के बाद से पेशेवर क्रिकेट से दूर हैं।
चौधरी ने आगे कहा, ‘‘मैच के दौरान आप देख सकते हैं कि वे खिलाड़ियो को दाएं जाने के लिए कहते हैं और फिर उसके बाद बाएं जाने के कहते हैं। अंत में खिलाड़ी उसी स्थान पर रहेगा, लेकिन इसके पीछे का कारण उसे अलर्ट करना है। अगर मैं फैसला लेने वालों में होता तो धोनी मेरी टीम में जरूर होते।’’ हाल ही में ट्विटर पर धोनी के रिटायरमेंट की अफवाह उड़ाई गई थी। इसके बाद उनकी पत्नी साक्षी ट्रोल्स पर भड़क गई थीं। उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन में लोगों का दिमाग खराब हो गया है। हालांकि, बाद में उन्होंने ट्वीट हटा लिया था।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर बात करते हुए चौधरी ने कहा कि इसे आगे बढ़ना चाहिए। क्योंकि सिर्फ राजस्व के नजरिए से नहीं बल्कि खिलाड़ियों के लिए भी यह टूर्नामेंट जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘‘यह आईपीएल गवर्निंग काउंसिल का फैसला होगा, लेकिन मेरा विचार है कि इसके लिए प्रयास किया जाना चाहिए। अगर मौका मिले तो इसे शुरू करना चाहिए। यह घरेलू खिलाड़ियों के लिए भी जरूरी है।’’ आईपीएल के 13वें सीजन को कोरोनावायरस के कारण अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था।
Online Game खेलने के लिए क्लिक करें
इस साल टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने हैं, लेकिन कोरोनावायरस के कारण ज्यादा संभावना है कि टूर्नामेंट को टाल दिया जाएगा। बीसीसीआई इसी दौरान आईपीएल का आयोजन करवा सकता है। स्वास्थ्य कारणों से आईपीएल को भारत से बाहर कराने के सवाल पर अनिरुद्ध चौधरी ने कहा, ‘‘भले ही गवर्निंग काउंसिल इसका फैसला ले, लेकिन उसे इस बात का ख्याल रखना होगा कि समय का अंतराल ज्यादा न हो। ब्रॉडकास्टर रात 8 बजे का स्लॉट चाहते हैं।’’