पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की घरेलू राजनीतिक मुद्दों के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के कार्यकारी बोर्ड की दुबई में होने वाली बैठक में भाग लेने की संभावना नहीं है, जहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एशिया कप ट्रॉफी भारत को नहीं दिए जाने का मुद्दा उठा सकता है।
एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष नकवी को ट्रॉफी नहीं सौंपने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की नाराजगी का सामना करना पड़ा, क्योंकि विजेता टीम के खिलाड़ियों ने उनके भारत विरोधी बयानों के कारण ट्रॉफी स्वीकार करने से इन्कार कर दिया था।
आईसीसी की चार दिवसीय बैठक मंगलवार (4 अक्टूबर) को शुरू हुई। पीसीबी सूत्र ने यह नहीं बताया कि उनकी उपस्थिति में कौन से राजनीतिक मुद्दे आड़े आएंगे। नकवी अपने देश में गृह मंत्री भी हैं और पिछले साल जय शाह के विश्व संस्था का अध्यक्ष चुने जाने के बाद से उन्होंने आईसीसी की बैठकों में भाग नहीं लिया है।
साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, ‘बेबी एबी’ पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर
सुमैर सैयद बैठक में भाग लेंगे
पीसीबी के एक सूत्र ने बताया कि बोर्ड के मुख्य संचालन अधिकारी सुमैर सैयद मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक में भाग लेंगे और यदि नकवी दुबई की यात्रा नहीं कर पाते हैं तो वह सात नवंबर को होने वाली कार्यकारी बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक में भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। हालांकि, एशिया कप ट्रॉफी दुबई में एशियन क्रिकेट काउंसिल के मुख्यालय में बंद है फाइनल सितंबर के आखिर में खेला गया था।
नकवी की जिद
सूत्र ने कहा कि नकवी के बोर्ड मीटिंग में वर्चुअली शामिल होने की भी संभावना है। पाकिस्तानी मंत्री उस समय ट्रॉफी विवाद के केंद्र में थे जब उन्होंने इसे दुबई स्थित एसीसी कार्यालय भेजा था। तब से उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम को उनसे ट्रॉफी स्वीकार करनी होगी। एसीसी स्टाफ को आदेश दिया है कि उनकी अनुमति के बिना ट्रॉफी को न हटाया जाए। बीसीसीआई ने एसीसी को एक पत्र लिखकर ट्रॉफी मुंबई भेजने का अनुरोध किया था, लेकिन नकवी इस बात पर अड़े हैं कि 10 नवंबर को दुबई में एक समारोह में ही वह इसे बीसीसीआई के किसी प्रतिनिधि और भारतीय टीम के किसी सदस्य को सौंपेंगे।
