कोरोनावायरस के कारण सारी दुनिया हलकान है। दो सौ से ज्यादा देशों में लॉकडाउन है। खेल गतिविधियों पर विराम लगा हुआ है। ऐसे में भारत में खिलाड़ी खासकर क्रिकेटर घर पर ही रहकर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ रहे हैं। बुधवार देर शाम वनडे वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने इंस्टाग्राम लाइव पर चैट की। इस दौरान शमी ने कई रोचक बाते बताईं। उन्होंने बताया कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कितने भुल्लकड़ हैं। इशांत शर्मा और उनके बीच कैसा रिश्ता है। ऋषभ पंत के टैलेंट को लेकर भी शमी और पठान ने बातें कीं।

बातचीत के दौरान शमी ने कहा कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ड्रेसिंग रूम में सबसे ज्यादा मस्ती करता है। वह बिल्कुल सीनियर-जूनियर का लिहाज नहीं करता। शमी ने धवन को लेकर भी खुलासा किया। शमी ने पठान को बताया, शिखर धवन बहुत बढ़िया इंसान हैं, लेकिन उतने ही ज्यादा भुल्लकड़ हैं। एक बार विराट भाई ने मुझे उनके भूलने वाला एक किस्सा सुनाया था। विराट भाई ने बताया कि मैं और शिखर क्रीज पर थे। जब मैंने शिखर से पूछा कि गेंदबाज कौन सी गेंद फेंक रहा है, तो धवन ने कहा कि फास्ट बॉलिंग।

https://www.youtube.com/watch?v=6K4nQoI1PtI

इस पर इरफान पठान ने भी धवन के साथ हुए एक वाकये को सुनयाा। पठान ने कहा, जब मैं आईपीएल में खेलता था। हमारा मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच था। मैंने शानदार गेंदबाजी की। डेथ ओवर्स में मैंने बहुत कम रन दिए। हमें 17 रन बचाने थे और मैंने कीरोन पोलार्ड समेत 2 विकेट भी लिए। हालांकि, अगले मैच में धवन ने मुझसे सिर्फ एक ओवर कराया। हैरानी की बात तो तब हुई कि जब हम मैदान से बाहर निकल रहे थे तो धवन ने मुझसे कहा, अरे मैं तो तुमसे ओवर कराना ही भूल गया।

शमी ने यह भी बताया कि उनकी इशांत से काफी लड़ाई होती रहती है। हमारे और उसके बीच सौतन का रिश्ता है। टीम स्टाफ तो इंतजार करता रहता है कि हम कब झगड़ेंगे।’ पठान ने ऋषभ पंत को लेकर पूछा तो शमी ने कहा, भाई वह बिल्कुल बम है बम। उसके अंदर गजब का टैलेंट है। पंत के बल्ले से ऐसे गेंद निकलती है कि क्या बताऊं। जिस दिन वह फटेगा ना तो उस दिन कयामत ही आएगी।