पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने हाल ही में एक साक्षात्कार में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को ‘हमारा विराट कोहली’ कहकर दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया था। क्रिकविक के साथ बातचीत में, रिजवान ने पूरी क्रिकेट बिरादरी के बारे में बात की थी। उन्होंने क्रिकेट को एक बिग यूनिट बताते हुए कहा था, ‘हम एक परिवार की तरह हैं। अगर मैं ‘हमारे विराट कोहली,’ ‘हमारा पुजारा,’ ‘हमारा स्मिथ,’ या ‘हमारा रूट,’ कहता हूं, तो मैं गलत नहीं होगा, क्योंकि हम सभी एक परिवार हैं।’ अब, एक अन्य बातचीत में, रिजवान ने खुलासा किया कि उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया था।
रिजवान ने पिछले साल आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान कोहली के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया। उस मैच में पाकिस्तान ने विश्व कप में पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ जीत हासिल की थी। पाकिस्तान ने भारतीय क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराया था। मैच के बाद विराट कोहली की मोहम्मद रिजवान को गले लगाने की तस्वीरें वायरल हुईं थीं। रिजवान ने कोहली के साथ अपनी बातचीत के ब्योरे का आज तक खुलासा नहीं किया है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान की प्रशंसा करने से पीछे नहीं हटे हैं।
मोहम्मद रिजवान ने वहीद खान के साथ यूट्यूब शो क्रिकेट बाज पर कहा, ‘वह पहली बार था जब मैं कोहली से मिल रहा था। मैंने उनके बारे में जिस तरह की बातें सुनी थीं… जैसे कि अन्य खिलाड़ियों ने मुझसे कहा था कि विराट ‘आक्रामक’ और ‘क्या-क्या’ हैं। हालांकि, जिस तरह से वह मुझसे मैच से पहले और बाद में मिले, वह अद्भुत था।’
उन्होंने कहा, ‘अगर मैंने कहा वह ‘हमारा विराट कोहली’ है, तो यह इसलिए है क्योंकि हम सभी एक परिवार हैं। जाहिर है, जब हम मैदान में प्रवेश करते हैं, तो कोई भी स्टार नहीं होता है। वहां हमारा कोई भाईचारा या उस तरह का कुछ भी नहीं है। लेकिन मैदान के बाहर, जब हम कोहली से मिले और हमारे कुछ खिलाड़ी एमएस धोनी से भी मिले, हम बहुत प्यार और स्नेह से मिले। कुछ भी अलग नहीं था।’
भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों में अनिश्चितकालीन ठहराव जारी है। दोनों टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के इवेंट्स में ही आमने-सामने होती हैं। हालांकि, इस साल भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद रिजवान इंग्लैंड में एक ही टीम के लिए खेले। दोनों इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स का हिस्सा बने। वहां दोनों ने क्वालिटी टाइम बिताया। पुजारा ने हाल ही में 1 जून 2022 को रिजवान को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। उनकी यह पोस्ट ट्विटर पर वायरल हो गई।
मोहम्मद रिजवान ने चेतेश्वर पुजारा के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बताते हुए कहा कि जब भी भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान के बाहर मिलते हैं, तो उनके बीच सम्मान के अलावा कुछ नहीं होता है। रिजवान ने कहा, ‘यहां तक कि काउंटी क्रिकेट में, जहां पुजारा मेरे साथ हैं, मेरा विश्वास करिए।’
रिजवान ने कहा, ‘हम बहुत प्यार से रहते हैं। वास्तव में, मैं ही वह इंसान हूं, जो उन्हें परेशान करता रहता हूं, उन्हें बाहर बुलाता हूं। वह हंसते रहते हैं। इसी तरह, विराट कोहली के साथ भी ऐसा ही था। जब मैं उनसे पहली बार मिला था, तो वह बहुत प्यार और स्नेह के साथ मिले थे।’