पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने ‘सच’ बोलकर खुद को मुश्किल में डाल लिया है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट करवाया था। उसमें हफीज का रिजल्ट पॉजिटिव आया था। बाद में पूर्व कप्तान ने ट्विटर पर खुद के द्वारा कराए गए टेस्ट रिपोर्ट को शेयर किया था, जिसमें वे निगेटिव हैं। हफीज के साथ-साथ 10 अन्य खिलाड़ियों का टेस्ट रिजल्ट सामने आया था। उनमें हारिस रउफ और शादाब खान भी थे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान हफीज के इस रवैये से नाराज हैं। उन्होंने इस मामले पर अनुभवी ऑलराउंडर से बात की है। वसीम ने कहा कि हफीज को खुद से टेस्ट कराने से पहले बोर्ड से संपर्क करना चाहिए था। यह पहली बार नहीं है जब हफीज ने मीडिया के सामने पीसीबी के नियमों का उल्लंघन किया है। वसीम ने कहा, ‘‘मैंने हफीज से बात की है। उन्होंने जिस तरह इस मामले को हैंडल किया है उसे लेकर हमने अपनी नाराजगी भी जाहिर कर दी है।’’

वसीम खान ने कहा, ‘‘उन्हें प्राइवेट टेस्ट कराने का पूरा अधिकार है, लेकिन उन्हें हमसे बात करनी चाहिए थी। क्योंकि उन्होंने हमारे लिए समस्य खड़ी की है। यह पहली बार नहीं है जब हफीज ने हमारे नियमों का उल्लंघन किया है। उनके पास सेंट्रल कांट्रेक्ट नहीं है, लेकिन जब एक बार पाकिस्तान टीम में उनका चयन हो गया तो उन्हें नियमों को मानना चाहिए। खासकर सभी खिलाड़ियों के लिए सोशल मीडिया को लेकर अलग से नियम हैं।’’

दूसरी ओर, तेज गेंदबाज वहाब रियाज उन 10 खिलाड़ियों में शामिल थे जिनका कोरोना टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया था। वे अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। पाकिस्तानी टीम 28 जून के टेस्ट और टी20 सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पूरी उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज तय शेड्यूल के मुताबिक ही होगी।