भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज शुक्रवार (12 मार्च) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गईं। मिताली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में खेले गए तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान 35वां रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की। इस 38 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज से पहले इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
शार्लोट एडवर्ड्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 309 मैचों में 10,273 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर सहित दुनिया के कई क्रिकेटर्स ने मिताली को इस उपलब्धि पर बधाई दी। पूर्व भारतीय कप्तान तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने पर हार्दिक बधाई मिताली। शानदार उपलब्धि। मजबूती के साथ आगे बढ़ती रहो।’’ बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय कप्तान को महिला क्रिकेट की दिग्गज करार दिया।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बधाई मिताली राज। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय। क्या शानदार उपलब्धि है। दिग्गज।’’ इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी मिताली को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी थी। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘‘क्या शानदार क्रिकेटर है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज। बधाई मिताली।’’
मिताली का यह 311वां अंतरराष्ट्रीय मैच है। उन्होंने भारत की तरफ से जून 1999 में वनडे के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह अब तक 10 टेस्ट मैच, 212 वनडे और 89 टी20 खेल चुकी हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि मिताली युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘10 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनने पर बधाई मिताली। आप इस खेल की महान दूत और दिग्गज ही नहीं हो बल्कि आपने क्रिकेटरों की एक पीढ़ी को इस खेल को अपनाने के लिये प्रेरित किया। आप पर गर्व है।’’