MI vs RR IPL 2024: हार्दिक पंड्या की अगुआई में शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करने वाली मुंबई इंडियंस लय में चल रही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सोमवार एक अप्रैल को जब घरेलू मैदान यानी वानखेड़े स्टेडियम पर उतरेगी तो हार के सिलसिले को खत्म करना चाहेगी।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस को अपनी धीमी शुरुआत के लिए जाना जाता है। हार्दिक पंड्या के कप्तान बनने के बाद भी इस में कोई बदलाव नहीं आया है। मुंबई इंडियंस को पांच खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाए जाने का फैसला प्रशंसकों को नागवार गुजरा।
हार्दिक पंड्या को शुरुआती मुकाबलों में दर्शकों की हूटिंग का भी सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस को अपने अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की कमी खल रही है। सूर्यकुमार यादव चोट से उबर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मैच में मुंबई इंडियंस 4 में जीत दर्ज करने में सफल रही है, लेकिन संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स ने इस सत्र में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है।
राजस्थान रॉयल्स ने अपने दोनों मैच जीते हैं। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के ज्यादातर खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे, लेकिन मुंबई इंडियंस मैदान पर हार्दिक पंड्या से बेहतर निर्णय लेने की अपेक्षा करेगी। हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है। मुंबई इंडियंस के कप्तान घर वापसी को यादगार बनाने के लिए उत्सुक होंगे।
संजू सैमसन आईपीएल के शुरुआती चरण में आक्रामक बने हुए हैं, जबकि बेहद प्रतिभाशाली यशस्वी जयसवाल इस सीजन का अपना पहला बड़ा स्कोर बनाने के लिए उत्सुक होंगे। यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2024 में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इसकी संभावना बहुत कम है कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेंगे।
Mumbai Indians vs Rajasthan Royals Predicted Playing XI
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका। इम्पैक्ट प्लेयर: नेहल वढेरा, आकाश मधवाल, शम्स मुलानी।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, नांद्रे बर्गर, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट प्लेयर: संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक।