IPL 2024, MI vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का 14वां लीग मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 34 और तिलक वर्मा ने 32 रन बनाए। टिम डेविड ने 17 रन बनाए। ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट लिए। नांद्रे बर्गर ने 2 और आवेश खान ने 1 विकेट लिए। मुंबई के टॉप-4 में 3 रोहित शर्मा, नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविस गोल्डन डक हुए।
राजस्थान को इस मैच में जीत के लिए 126 रन का आसान लक्ष्य मिला था और इस टीम ने रियान पराग के नाबाद 54 रन की पारी के दम पर 15.3 ओवर में 4 विकेट पर 127 रन बनाकर मैच जीत लिया। रियान पराग ने टीम के लिए विजयी चौका लगाया तो वहीं इस मैच में मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने बेहतरीन गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। राजस्थान टीम की ये लगातार तीसरे मैच में तीसरी जीत थी और यह टीम अब 6 अंक के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है जबकि मुंबई लगातार तीन हार के साथ बिना किसी अंक के अंक तालिका में सबसे नीचे यानी दसवें स्थान पर है।
Indian Premier League, 2024
Mumbai Indians
125/9 (20.0)
Rajasthan Royals
127/4 (15.3)
Match Ended ( Day – Match 14 )
Rajasthan Royals beat Mumbai Indians by 6 wickets
IPL 2024, MI vs RR LIVE क्रिकेट स्कोर: राजस्थान के खिलाफ मुंबई जीत दर्ज करने में सफल नहीं हो पाया और उसे 6 विकेट से हार मिली।
राजस्थान की टीम ने इस मैच में मुंबई को 6 विकेट से हरा दिया। राजस्थान की टीम को रियान पराग ने 39 गेंदों पर नाबाद 54 रन की पारी खेलकर दिलाई तो वहीं इस टीम के लिए बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट लिए। मुंबई की इस सीजन में यह लगातार तीसरी हार रही और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस टीम का प्रदर्शन अब तक काफी खराब रहा है।
रियान पराग ने 38 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस मैच में अपना अर्धशतक बैक टू बैक छक्के लगाकर पूरा किया और टीम को जीत दिला दी। उन्होंने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।
राजस्थान की टीम को 30 गेंदों पर सिर्फ 15 रन बनाने हैं और यह टीम जीत के करीब पहुंंच चुकी है। मुंबई के लिए यहां से जीत की राह काफी मुश्किल है। मुंबई को कम रन बनाने का खमियाजा इस मैच में हार के साथ भुगतना पड़ेगा। कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल 2024 की शुरुआत काफी खराब रही है और मुंबई की स्थिति अंकतालिका में काफी खराब है।
राजस्थान की टीम ने 14 ओवर के बाद 4 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं। इस टीम को अब जीत के लिए 36 गेंदों पर 25 रन बनाने हैं जो ज्यादा मुश्किल नहीं दिख रहा है। मुंबई लगातार अपने तीसरे हार के करीब है तो वहीं रियान इस वक्त 30 रन बनाकर नाबाद हैं।
मुंबई को चौथी सफलता आकाश मधवाल ने दिलाई और उन्होंने आर अश्विन को कैच आउट करवा दिया। अश्विन ने रियान के साथ 40 रन की साझेदारी की थी और इस पार्टनरशिप को आकाश ने ब्रेक कर दिया। अश्विन ने 16 गेंदों पर एक चौके की मदद से 16 रन की पारी खेली। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर शुभम दूबे आए हैं।
राजस्थान की टीम जीत के करीब धीरे-धीरे पहुंच रही है और 12 ओवर के बाद इस टीम ने 87 रन बना लिए हैं जबकि तीन विकेट गिर चुके हैं। रियान पराग 24 रन जबकि अश्विन 16 रन पर नाबाद हैं।
राजस्थान ने पहले 10 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 73 रन बना लिए हैं। अब इस टीम को मैच में जीत दर्ज करने के लिए 60 गेंदों पर 53 रन बनाने हैं। पराग और अश्विन के बीच 21 गेंदों पर 25 रन की साझेदारी हो चुकी है। गेराल्ड कोएत्जी को अब अटैक पर लाया गया है।
आठवें ओवर में रियान पराग ने दो बेहतरीन चौके लगाए और इस ओवर में राजस्थान की टीम ने 10 रन बनाए। इस टीम का स्कोर अब 8 ओवर के बाद 3 विकेट पर 60 रन हो गया है। रियान अभी 12 रन बनाकर जबकि अश्विन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
आकाश मधवाल ने जोस बटलर को भी अपना शिकार बनाया और कैच आउट करवा दिया। बटलर ने 16 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 2 चौके लगाए। राजस्थान की टीम 48 रन पर अपने तीन विकेट गंवा चुकी है और अब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर रवि अश्विन आए हैं।
राजस्थान की टीम ने पॉवरप्ले यानी 6 ओवर में 2 विकेट पर 46 रन बना लिए हैं। रियान पराग 2 रन जबकि जोस बटलर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस टीम को जीत के लिए 84 गेंदों पर 80 रन बनाने हैं। बुमराह ने पहले 3 ओवर में 19 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिल पाई, हालांकि वह रन की गति को रोकने में सफल जरूर रहे हैं।
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को इस मैच में आकाश मधवाल ने क्लीन बोल्ड कर दिया। संजू ने 10 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 12 रन की पारी खेली। राजस्थान को जीत के लिए 94 गेंदों पर 84 रन की जरूरत है। अब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर रियान पराग आए हैं।
राजस्थान की टीम ने अपना पहला विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिया। मुंबई की तरफ से पहला ओवर क्वेना मफाका ने फेंका और इस ओवर में यशस्वी ने दो चौके लगाए, लेकिन आखिरी गेंद पर वह अपना कैच टिम डेविड को थमा बैठे और 6 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हो गए। यशस्वी के आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर आए हैं।
मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 34 और तिलक वर्मा ने 32 रन बनाए। टिम डेविड ने 17 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह 8 और आकाश मधवाल 4 रन बनाकर नाबाद रहे। ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट लिए। नांद्रे बर्गर ने 2 और आवेश खान ने 1 विकेट लिए।
टिम डेविड को नांद्रे बर्गर ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 17 रन बनाए। मुंबई इंडियंस का स्कोर 18.3 ओवर में 9 विकेट पर 114 रन। जसप्रीत बुमराह 2 रन बनाकर क्रीज पर। आकाश मधवाल क्रीज पर।
गेराल्ड कोएत्जी को युजवेंद्र चहल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 4 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह नए बल्लेबाज है। टिम डेविड 16 रन बनाकर क्रीज पर। मुंबई इंडियंस का स्कोर 17 ओवर में 8 विकेट पर 112 रन।
मुंबई इंडियंस ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 111 रन बना लिए हैं। टिम डेविड 16 और गेराल्ड कोएत्जी 4 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 16 गेंद पर 16 रन की साझेदारी हुई।
तिलक वर्मा को युजवेंद्र चहल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 32 रन बनाए। टिम डेविड 6 रन बनाकर क्रीज पर। मुंबई इंडियंस ने 13.2 ओवर में 7 विकेट पर 95 रन बना लिए हैं।
पीयूष चावला को आवेश खान ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 3 रन बनाए। तिलक वर्मा 27 रन बनाकर क्रीज पर। मुंबई इंडियंस का स्कोर 11.1 ओवर में 6 विकेट पर 83 रन। नए बल्लेबाज टिम डेविड हैं।
हार्दिक पंड्या को युजवेंद्र चहल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 21 गेंद पर 34 रन बनाए। तिलक वर्मा 24 रन बनाकर क्रीज पर। मुंबई का स्कोर 9.3 ओवर में 5 विकेट पर 76 रन।
मुंबई इंडियंस ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं। तिलक वर्मा 18 गेंद पर 23 और हार्दिक पंड्या 19 गेंद पर 34 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 33 गेंद पर 55 रन की साझेदारी।
हार्दिक पंड्या ने नांद्रे बर्गर के ओवर में 3 चौके लगाए। वह 9 गेंद पर 16 रन बनाकर क्रीज पर। तिलक वर्मा 12 रन बनाकर क्रीज पर। मुंबई इंडियंस का स्कोर 6 ओवर में 4 विकेट पर 46 रन।
इशान किशन अच्छे टच में दिख रहे थे। वह 14 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 16 रन बनाकर आउट। नांद्रे बर्गर ने विकेट झटका। राजस्थान ने 21 गेंद पर 4 विकेट चटकाए। नए बल्लेबाज हार्दिक पंड्या हैं। तिलक वर्मा 2 रन बनाकर क्रीज पर। मुंबई इंडियंस का स्कोर 3.4 ओवर में 4 विकेट पर 20 रन।
ट्रेंट बोल्ट हैट्रिक से चूक गए, लेकिन उन्होंने 4 गेंद पर मुंबई इंडियंस के 3 विकेट ले लिए हैं। रोहित शर्मा और नमन धीर के बाद डेवाल्ड ब्रेविस गोल्डन डक हुए। इशान किश 11 गेंद पर 12 और नए बल्लेबाज के तौर पर तिलक वर्मा क्रीज पर। मुंबई ने 2.3 ओवर में 3 विकेट पर 16 रन बना लिए हैं।
ट्रेंट बोल्ट की पहली 3 गेंद पर कोई रन नहीं आया। चौथी गेंद पर सिंगल आया। पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा गोल्डन डक हुए। अगली गेंद पर नमन धीर आउट हुए। मुंबई ने पहले ओवर में 2 विकेट पर 1 रन बनाए। डेवाल्ड ब्रेविस इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर क्रीज पर।
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2024 का मैच शुरू हो गया है। मुंबई की पहले बल्लेबाजी है। रोहित शर्मा और इशान किशन क्रीज पर। ट्रेंट बोल्ट के सामने इशान किशन।
राजस्थान रॉयल्स: रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियान, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक
मुंबई इंडियंस: डेवाल्ड ब्रेविस, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी
इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका।
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। संदीप शर्मा चोटिल हैं और नांद्र बर्गर को मौका मिला। मुंबई की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
मुंबई इंडियंस को हार्दिक पंड्या की पूर्व टीम गुजरात टाइटंस ने सत्र के पहले मैच में छह रन से हराया, जबकि हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बड़े स्कोर के रिकॉर्ड वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने उसे 32 रन से शिकस्त दी। इन दो हार के बाद टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। हालांकि, आईपीएल के 17वें सीजन का अभी शुरुआती चरण है, लेकिन मुंबई इंडियंस हार के सिलसिले को खत्म करने के साथ अपने नेट रन रेट (-0.925) को भी सुधारना चाहेगी। दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 की अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। उसकी कोशिश मुंबई इंडियंस को उसके घरेलू मैदान पर हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने की होगी।
