आईपीएल के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। उसके सभी बल्लेबाज फॉर्म में चल रहे हैं। रोहित शर्मा, क्विंटन डीकॉक, ईशान किशन और कीरोन पोलार्ड इस सीजन में अर्धशतक लगा चुके हैं। इस लिस्ट में अब सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टूर्नामेंट के 20वें मैच में 79 रनों की नाबाद पारी खेली। इस सीजन में सूर्यकुमार का यह पहला अर्धशतक है।

सूर्यकुमार ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 38 गेंद पर 75 रनों की साझेदारी की। हार्दिक ने 19 गेंद पर 30 रन की नाबाद पारी खेली। सूर्यकुमार ने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 198.09 का रहा। सूर्यकुमार ने इस पारी के दौरान आईपीएल में अपना सर्वोच्च स्कोर भी बनाया। उन्होंने दो साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले 2018 में राजस्थान के खिलाफ ही उन्होंने जयपुर में 72 रनों की पारी खेली थी।

सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन में 6 मुकाबलों में 180 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 36 का रहा है। उन्होंने 27 चौके और 3 छक्के लगाए हैं। सूर्यकुमार का स्ट्राइक रेट 152.54 का है। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 91 मैचों में 1728 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार का औसत 28.80 और स्ट्राइक रेट 133.84 का है। उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए हैं। पिछले सीजन में सूर्यकुमार ने 16 मैच में 32.61 की औसत से 424 रन बनाए थे। उन्होंने दो अर्धशतकीय पारी खेली थी।

सूर्यकुमार और हार्दिक पंड्या ने आखिरी 4 ओवर में 68 रन जोड़े। इस आईपीएल में आखिरी चार ओवर में मुंबई का यह चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। उसने दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ आखिरी चार ओवर में एक विकेट पर 89 रन बनाए थे। अबुधाबी में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 1 विकेट पर 89 रन बनाए थे और शारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 1 विकेट पर 61 रन बनाए थे।