आईपीएल 2023 में अभी तक शानदार लय में नजर आ रहे विराट कोहली मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर फ्लॉप साबित हुए हैं। पहले बल्लेबाजी करने आई आरसीबी की टीम को विराट कोहली के रूप में पहला झटका मैच के पहले ही ओवर में लग गया है। जेसन बेहरेनडोर्फ ने विराट कोहली को अपने ओवर की पांचवी गेंद पर इशान के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट करा दिया। विराट ने 4 गेंदों में सिर्फ 1 ही रन बनाया।

जीवनदान का भी फायदा नहीं ले पाए कोहली

आपको बता दें कि विराट कोहली जीवनदान का भी फायदा नहीं उठा सके। जी हां, बेहरेनडोर्फ के ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली का एक आसान सा कैच मिड विकेट पर ड्रॉप हुआ था। यह कैच नेहल वढेरा के हाथों से छिटका था। कैच ड्रॉप होने के बाद रोहित शर्मा बेहद खफा भी नजर आए, लेकिन अगली ही गेंद पर विकेट के पीछे से इशान ने जोरदार अपील कर दी। अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद रोहित ने तुरंत डीआरएस लिया। टीवी रिप्ले में दिखा कि गेंद विराट के बल्ले का किनारा लेकर पीछे गई थी। इस तरह विराट कोहली 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इस सीजन में विराट कोहली का प्रदर्शन

आपको बता दें कि विराट कोहली इस सीजन बहुत ही अच्छी फॉर्म में हैं। कोहली ने अभी तक खेले 11 मैचों में 42.00 की शानदार औसत से 420 रन बना लिए हैं। इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 133.76 का रहा है। 82 रन की पारी उनकी इस सीजन की सर्वोच्च पारी है। विराट इस सीजन में 6 हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं और एक बार नॉटआउट भी रहे हैं।