दुनिया की नंबर वन महिला खिलाड़ी रह चुकीं मारिया शारापोवा टेनिस को अलविदा कह चुकी हैं। अमेरिका में रहने के बावजूद शारापोवा ने दुनिया भर में हुई टेनिस प्रतियोगिताओं में एक रूसी नागरिक के तौर पर ही हिस्सा लिया है। इन दिनों भी वे अमेरिका में कैलिफोर्निया स्थित अपने घर पर हैं। इस समय कोरोनावायरस का सबसे बड़ा शिकार अमेरिका ही है। अमेरिका में लॉकडाउन नहीं है, लेकिन रूस की पूर्व टेनिस स्टार अपने घर में ही है। इतने दिनों से घर में रहते हुए वे बोर हो गईं हैं। उन्होंने अपनी बोरियत दूर करने के लिए अनोखा तरीका निकाला। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी किया। इसमें उन्होंने अपने फैंस से वाट्सएप संदेश भेजने को कहा। शारापोवा ने फैंस के साथ अपना वाट्सएप नंबर भी साझा किया।
शारापोवा के इंस्टाग्राम पर 40 लाख और ट्विटर पर 86 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं। शारापोवा की तरीका काम कर गया और फैंस उन्हें मैसेज भेजने लगे। महज 40 घंटे में उनके पास फैंस के संदेशों की संख्या 22 लाख से पार हो चुकी थी। शारापोवा ने फैंस के मैसेज की संख्या की जानकारी भी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। बता दें कि सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो के कैप्शन में शारापोवा ने लिखा था, ‘मैं आप लोगों के साथ अपना वाट्सएप नंबर साझा कर रही हूं। इस नंबर पर मुझे 310-564-7981 संदेश भेजिए!’
इस साल फरवरी में टेनिस को अलविदा कहने वाली 32 साल की शारापोवा ने लिखा, ‘सच में। मुझे बताएं कि आप क्या कर रहे हैं। मुझसे सवाल पूछें या सिर्फ हेलो ही कहें। किसी भी अच्छी व्यंजन के बारे में भी बात कर सकते हैं।’ उन्होंने वीडियो में कहा, ‘सभी को नमस्कार और शुभकामनाएं। मैं आपके साथ संपर्क में रहने का एक तरीका खोजने की कोशिश कर रही हूं। पिछले हफ्ते मैंने आपके साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सवाल-जवाब किए थे।’ इसके बाद 5 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन का मोबाइल इतना बिजी हो गया कि उन्हें ट्विटर पर ऐलान करना पड़ा। शारापोवा ने ट्वीट कर कहा, उन्हें 40 घंटे में 2.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
2.2 million views in 40 hours. My current phone status… https://t.co/JBz3jTcZEE pic.twitter.com/3LhexYt9t9
— Maria Sharapova (@MariaSharapova) April 5, 2020
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?