सौरव गांगुली ने एक पाकिस्तानी चैनल से बात करते हुए भारतीय क्रिकेट की सफलता में आईपीएल के योगदान को लेकर अपनी राय रखी। सौरव गांगुली से पूछा गया था कि भारतीय क्रिकेट टीम की जो हालिया सफलता है उसमें आईपीएल का योगदान है या फिर सिस्टम में पैसा आया?

इस सवाल के जवाब पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘नहीं सिर्फ आईपीएल नहीं है। आईपीएल अकेला इतनी सफलता नहीं दिला सकता, क्योंकि मैं हमेशा विश्वास करता हूं कि क्वालिटी 4 डे, 5 डे क्रिकेट में ही ज्यादा बनता है।’

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, ‘ज्यादा T20 क्रिकेट खेलोगे तो मिडीआक्रिटी (साधारण स्तर पर पहुंचना) आ जाएगा और भी हमेशा बोलता हूं कि खेलो T20, पैसे बनाओ टी20 से, लेकिन अगर प्लेयर बनाना है तो लंबे समय खेलना पड़ेगा।’

चार ओवर से प्लेयर नहीं बनते: सौरव गांगुली

अपनी बात जारी रखते हुए सौरव गांगुली ने कहा, ‘हमें ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो वसीम भाई (वसीम अकरम) जैसा दिन में 25-30 ओवर डाले। नए बाल में तेज, पुराना बाल में तेज, चार ओवर से प्लेयर नहीं बनते। तो मेरे हिसाब से सिर्फ आईपीएल नहीं, पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर हमारा बहुत ही अच्छा है।’

सौरव गांगुली ने कहा, ‘इतने मैचेस होते हैं, इतने मैचेस होते हैं, इतने खिलाड़ी हैं। पैसा तो है ही इंडियन क्रिकेट में। हम लकी हैं, खुशकिस्मत हैं। मैं 3 साल बोर्ड प्रेसिडेंट के समय देखा हूं कि टेंडर खोलने की जरुरत नहीं होती, कि कितने लोग आकर देते हैं।’

BCCI के पैसे का होता है सही इस्तेमाल: सौरव गांगुली

गांगुली ने कहा, ‘… और जो सबसे बढ़िया चीज है कि वह धन सही दिशा में इस्तेमाल होता है। खिलाड़ियों के ऊपर इस्तेमाल होता है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बहुत ज्यादा वेतन में बढ़ोत्तरी हुई है। बहुत बहुत मैचेस होते हैं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में।’

उन्होंने कहा, ‘सीजन सितंबर में शुरू होता है, खत्म होता है मार्च में और उसके बाद आईपीएल। आईपीएल मई तक जाता है। तो एक फर्स्ट क्लास खिलाड़ी सितंबर से मई तक क्रिकेट ही खेलता रहता है और हर फॉर्मेट में, टी20, 50 ओवर, 4 डे, 5 डे सब खेलते हैं।’

सिस्टम के कारण भारतीय क्रिकेट बेहतर: सौरव गांगुली

गांगुली बोले, ‘…तो मैं समझता हूं कि इसी सिस्टम की वजह से टीम इतनी अच्छी बनी है। खिलाड़ियों के अंदर एक सुरक्षा की भावना है, कि खेलेंगे तो जिंदगी बनेगा। इंडिया में यह चीज है।’ बातचीत के दौरान सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स वसीम अकरम और इंजमाम उल हक की तारीफ भी की।