IPL 2023,LSG vs RCB Dream 11 Prediction आईपीएल 2023 के 15वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला बैंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने चुनौती पेश करना आरसीबी के लिए वाकई मुश्किल रहने वाला है, क्योंकि लखनऊ की इस सीजन में अभी तक शुरुआत बहुत अच्छी रही है। लखनऊ ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 में उसे जीत मिली है और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं आरसीबी भी 2 मुकाबलों में से 1 मैच जीत चुकी है।
देखने को मिलेगा कांटे का मुकाबला
लखनऊ सुपर जायंट्स में रवि बिश्नोई गेंदबाजी में और काइल मेयर्स बल्लेबाजी में बहुत अच्छे फॉर्म में हैं। इन दो खिलाड़ियों के अलावा भी लखनऊ की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में एक मजबूत टीम है। लखनऊ की टीम केएल राहुल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा और मार्कस स्टोइनिस जैसे विस्फोटक खिलाड़ियों से सजी हुई है। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी की बल्लेबाजी यूनिट भी धाकड़ बल्लेबाजों से भरी हुई है। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस और पूर्व कप्तान विराट कोहली की जोड़ी जबरदस्त फॉर्म में है। इसके अलावा टीम में मैक्सवेल, ब्रेसवेल और दिनेश कार्तिक जैसे मैच विनिंग खिलाड़ी भी हैं।
पढ़ें लखनऊ और बैंगलोर के बीच मैच से जुड़े अपडेट्स
आरसीबी कर सकती है प्लेइंग इलेवन में बदलाव
अगर बात करें आज के मैच को लेकर इन दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन की तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया था। केएल राहुल ने उस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी। टीम के बाकि खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स में किसी तरह के बदलाव की गुजाइंश कम नजर आ रही है। वहीं आरसीबी अपना पिछला मैच हार गई थी। इस टीम की कोशिश होगी कि जीत की पटरी पर लौटा जाए और ऐसे में आरसीबी में बदलाव की संभावना है। टीम के कुछ खिलाड़ी परफॉर्म नहीं कर रहे हैं। हो सकता है कि उनकी जगह दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया जाए। आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में रीस टॉपली का रिप्लेसमेंट बनकर आए वेन पार्नेल को जगह मिल सकती है।
यह है लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स
केएल राहुल, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस/क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, के गौतम/अमित मिश्रा, यश ठाकुर, आवेश खान/जयदेव उनादकट, मार्क वुड और रवि बिश्नोई
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज/वेन पार्नेल
आज के मैच की बेस्ट ड्रीम 11 टीम ऐसी हो सकती है
विकेटकीपर- केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक
बल्लेबाज- विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस, दीपक हुड्डा
ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और काइल मेयर्स
गेंदबाज- आवेश खान, मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई