लंका प्रीमियर लीग के 17वें मैच में इंग्लैंड के क्रिकेटर टॉम कोहलर-कैडमोर (Tom Kohler-Cadmore) ने 32 गेंद में अर्धशतक लगाया। वहीं वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेडन सील्स (Jayden Seales) ने 17 गेंद में 13 रन देकर 4 विकेट झटके। श्रीलंकाई गेंदबाज विजयकांत वियसकांत (Vijayakanth Viyaskanth) ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके।
टॉम कोहलर-कैडमोर, जेडन सील्स और विजयकांत के शानदार प्रदर्शन की दम पर जाफना किंग्स ने कोलंबो स्टार्स को 102 रन से हराया। टूर्नामेंट के इस सीजन रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत हासिल की। जाफना किंग्स ने इस मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा।
उसने 10 दिसंबर 2021 को कोलंबो स्टार्स के खिलाफ 93 रन से जीत हासिल की थी। जाफना किंग्स की इस सीजन यह लगातार छठी जीत है। उसके 7 मैच में 12 अंक हैं। वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। दूसरे नंबर पर गाले ग्लैडिएटर्स है।
जाफना किंग्स ने 16 दिसंबर 2021 की शाम कोलंबो (Colombo) स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम (R.Premadasa Stadium) में खेले गए लंका प्रीमियर लीग के इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसने 20 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलंबो स्टार्स की टीम 15.5 ओवर में 91 रन पर ढेर हो गई। उसकी ओर से कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (10) , धनंजय डिसिल्वा (11), टॉम बैंटन (30) और रवि रामपाल (10) को छोड़कर कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। जाफना किंग्स की ओर से विजयकांत और जेडन सील्स के अलावा महेश टीकशाना ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए।
इससे पहले जाफना किंग्स की ओर से टॉम कोहलर-कैडमोर ने 5 चौके और 8 छक्के की मदद से 55 गेंद में 92 रन बनाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उनके अलावा विकेटकीपर उपुल थरंगा (Upul Tharanga) ने 33 गेंद में 37 रन की पारी खेली। हालांकि, भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक 9 गेंद में 10 रन ही बना पाए।