आईपीएल 9 में राइजिंग पुणे सुपरजायंटस और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली पुणे की टीम 5 में से 4 मैच हार चुकी है। वह अंकतालिका में नीचे से दूसरे पायदान पर है। वहीं सनराइजर्स 5 में से 3 मैच जीतकर चौथे नंबर पर है। डेविड वार्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम ने पिछले दो मैचों में गजब का खेल दिखाया है। गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाजी उसकी सबसे बड़ी ताकत है। वहीं पुणे परफेक्ट टीम संयोजन के लिए जूझ रही है।
IPL 2016 Live Cricket Scorecard: SRH vs RPS (CLICK HERE)
Live Updates:
11 ऑवर के बाद राइजिंग पुणे सुपरजायंटसका स्कोर 94/3
10 ऑवर के बाद राइजिंग पुणे सुपरजायंटसका स्कोर 88/2
9 ऑवर के बाद राइजिंग पुणे सुपरजायंटसका स्कोर 80/1
8 ऑवर के बाद राइजिंग पुणे सुपरजायंटसका स्कोर 71/1
7 ऑवर के बाद राइजिंग पुणे सुपरजायंटसका स्कोर 63/1
5 ऑवर के बाद राइजिंग पुणे सुपरजायंटसका स्कोर 35/1
4 ऑवर के बाद राइजिंग पुणे सुपरजायंटसका स्कोर 24/1
3 ऑवर के बाद राइजिंग पुणे सुपरजायंटसका स्कोर 13/1
1 ऑवर के बाद राइजिंग पुणे सुपरजायंटसका स्कोर 5/1
20 आेवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 118/8
19आेवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 105/7
18 आेवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 92/6
13 आेवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 52/5
11 आेवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 42/5
10 आेवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 39/5
9 आेवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 36/5
एक रन बना पाए ओनरीकेज
मिचेल मार्श ने मोइसेस ओनरीकेज को किया चलता
लगातार दूसरे ओवर में पहली गेंद पर गिरा विकेट
8 आेवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 32/4
आर अश्विन को मिली सफलता
दीपक हुड्डा 1 रन बनाकर आउट
हैदराबाद का पांचवा विकेट गिरा
7 आेवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 29/3
6 आेवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 27/3
मिचेल मार्श को मिला विकेट
इयॉन मॉर्गन बिना खाता खोले आउट
हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा
5 आेवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 26/2
अशोक डिंडा को दूसरा विकेट मिला
हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, आदित्य तारे आउट
4 आेवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 19/1
3 आेवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 13/1
2 आेवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 7/1
1 आेवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 4/1
पुणे को पहली सफलता, डेविड वार्नर जीरो पर आउट
बारिश थमी, मैच शुरू
मैच में बारिश का खलल
हैदराबाद में आशीष नेहरा की वापसी, बरेंदर स्रान बाहर
एल्बी मोर्केल की जगह मिचेल मार्श और अंकित शर्मा के स्थान पर अशोक डिंडा
पुणे में दो बदलाव
पुणे ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
पुणे के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीता