बुध ग्रह तुला राशि में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे केंद्र दृष्टि योग बन रहा है। यह योग 7 अक्टूबर को बनेगा, जब बुध और यम 90 डिग्री पर होंगे। कन्या और कर्क राशि वालों के लिए यह योग शुभ रहेगा, जिससे परिवार में सुख, नए वस्त्रों की प्राप्ति, और वाणी से सफलता मिलेगी।