आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में भारत ने अपनी दूसरी जीत हासिल की। भारत ने 9 जून 2024 (भारतीय समयानुसार) को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम पर पाकिस्तान को 6 रन से हराया।
इस जीत के साथ ही भारत टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप ए की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। भारत के 2 मैच में 4 अंक हैं। वहीं, पाकिस्तान का अभी खाता नहीं खुला है। उसने 2 मैच खेले हैं और दोनों हारे हैं। अब उसे बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे, नहीं तो वह सुपर-8 में नहीं पहुंच पाएगा।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बैटिंग करने उतरा भारत 19 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गया। टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान ने भारत को पहली बार ऑलआउट किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान 20 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन ही बना पाया। जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने। उन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने 15 डॉट गेंदें फेंकी।
बुमराह के अलावा हार्दिक पंड्या ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान उच्चतम स्कोरर रहे। उन्होंने 44 गेंद में 31 रन बनाए। बाबर आजम, उस्मान खान और फखर जमान 13-13 रन बनाकर आउट हुए। इमाद वसीम 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नसीम शाह 4 गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। उनके अलावा अक्षर पटेल 20 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा रोहित शर्मा (12 गेंद में 13 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 21-21 रन देकर 3-3 विकेट लिए। मोहम्मद आमिर ने 23 रन देकर 2 और शाहीन ने 29 रन देकर 1 विकेट लिया।
इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 1 बदलाव किया। आजम खान प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है।
IND vs PAK Today Match LIVE Score Online: Watch Here
बता दें कि यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण रात 8 बजे टॉस हुआ। टॉस होने के बाद भी तुरंत मैच नहीं शुरू हो पाया, क्योंकि फिर बारिश आ गई। यही वजह रही कि रात 8:50 बजे पहली गेंद डाली गई। बता दें कि स्थानीय समयानुसार यह मैच सुबह 10:30 बजे शुरू होना था। न्यूयॉर्क में पहले ही 9 जून की सुबह बारिश होने की भविष्यवाणी की गई थी।
ICC Men's T20 World Cup, 2024
India
119 (19.0)
Pakistan
113/7 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 19 )
India beat Pakistan by 6 runs
न्यूयॉर्क में खेले गए पहले चार टी-20 विश्व कप मुकाबलों में तेज गेंदबाजों ने 45 विकेट और स्पिनर्स ने केवल 10 विकेट लिए हैं। टीमों ने इस मैदान पर 115.2 ओवर तेज और केवल 27.2 ओवर स्पिन गेंदबाजी की है।
——————————————–
——————————————–
——————————————–
टी20 विश्व कप 2024 में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच शुरू होने से पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी से मुलाकात की। आईसीसी ने शाहिद अफरीदी को टी20 विश्व कप 2024 का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है।
Navjot Singh Sidhu meets and hugs Shahid Afridi in USA before India vs Pakistan match ????#PakistanVsIndia#indvspak#T20WorldCup pic.twitter.com/d7eLMM12zZ
— Talha Yaseen_?? (@talhayaseen_pk) June 9, 2024
न्यूयॉर्क में नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के आसमान पर इस समय बादल छाए हुए हैं!!!! भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बारिश के कारण बाधित होने की संभावना है।
JUST IN ?
— Khurram ?? (@KhurramCricks) June 9, 2024
The cloudy weather at the moment in New York Stadium !!!!??
India Vs Pakistan match on likely to be interrupted by rain.#PAKvsIND#INDvsPAK
pic.twitter.com/WwfshDd1Ls
भारत के पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो उसने सभी में जीत हासिल की है। पाकिस्तान का पिछले 5 मैच में रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है। पाकिस्तान ने पिछले 5 में से सिर्फ 2 जीत ही हासिल की हैं, जबकि उसे 3 में हार झेलनी पड़ी है। खास यह है कि उसने अपने पिछले सभी तीनों मुकाबले हारे हैं।
टी20 विश्व कप 2024 में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाना है। मैच की पूर्व संध्या पर न्यूयॉर्क में मौसम सुहाना था, लेकिन मौसम संबंधी कुछ वेबसाइट्स ने रविवार की सुबह बारिश का अनुमान लगाया है।
न्यूयॉर्क में अब तक के मुकाबलों में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा है। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ और भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पड्या के साथ महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
नीदरलैंड्स ने 9 विकेट पर केवल 103 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। उसने 12 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, अंत में चार विकेट से जीत हासिल की। मैच के बाद साउथ अफ्रीका के डेविड डेविड ने कहा था कि पिच नंबर 2 ने पिच नंबर 1 से बेहतर प्रदर्शन किया। माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान का मैच पिच नंबर 4 या 2 पर खेला जा सकता है।
शुक्रवार को, कनाडा न्यूयॉर्क में 100 से अधिक रन बनाने वाली पहली टीम बनी थी। पिच नंबर 4 पर खेले गए मैच में कनाडा ने आयरलैंड के खिलाफ 137 रन के स्कोर का 12 रन से बचाव किया। साउथ अफ्रीका ने शनिवार को एक नई पिच (पिच नंबर 2) पर नीदरलैंड्स के साथ खेला।
भारत बनाम आयरलैंड मैच के दौरान पिच पर अप्रत्याशित बाउंस, अतिरंजित सीम मूवमेंट और धीमी आउटफील्ड के कारण रन बनाना बेहद मुश्किल हो गया था। काफी आलोचना के बाद ICC ने भी समस्या को स्वीकार किया था। आईसीसी ने कहा था कि वह इसका समाधान खोजने की कोशिश कर रही है।
साउथ अफ्रीका ने नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच नंबर 1 पर श्रीलंका को 77 रन पर ऑलआउट कर दिया था। लक्ष्य का पीछा करते समय उसे भी मुश्किल हुई। दो दिन बाद भारत ने पिच नंबर 4 पर आयरलैंड को 96 रन पर ढेर कर दिया। उस मैच में, हैरी टेक्टर, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के शरीर पर चोट लगी थी।
रिकॉर्ड समय में पार्क की भूमि पर एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के नतीजों में से एक यह है कि ड्रॉप-इन पिचों की गुणवत्ता खराब हो गई। ड्रॉप-इन पिचों को फ्लोरिडा में उगाया गया और न्यूयॉर्क लाया गया। इनकी गुणवत्ता घटिया रही है।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इमाद वसीम पसलियों में चोट के कारण अमेरिका के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए। हालांकि, मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ने कहा है कि वह फिट हैं और भारत के खिलाफ खेलेंगे। डलास में गोल्डन डक होने वाले आजम खान को टीम से बाहर किया जा सकता है। पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो उसके उसी एकादश के साथ खेलने की संभावना है जिसने आयरलैंड को 46 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हराया था। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
