बाबर आजम ने 8 जून 2022 की देर रात वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में शतक लगाकर पाकिस्तान की 5 विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान ने 9 चौके की मदद से 107 गेंद में 103 रन की पारी खेली। उन्होंने यह लगातार तीसरा वनडे इंटरनेशनल शतक लगाया। इसके साथ ही वह वनडे इंटरनेशनल में दो बार लगातार 3-3 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए।

यही नहीं, उन्होंने विराट कोहली का बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट कोहली ने बतौर कप्तान 17 वनडे पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। उन्होंने 2017 में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। कोहली ने तब साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा था। बाबर आजम ने बतौर कप्तान 13 वनडे पारियों में ही 1000 रन का आंकड़ा छू लिया।

विराट कोहली और बाबर आजम के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो एक ओर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के बल्ले से पिछले 31 महीने से अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं निकला है। वहीं, इस दौरान बाबर आजम 11 शतक लगाने में सफल रहे हैं।

विराट कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक नवंबर 2019 में लगाया था। वह भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला गया रेड बॉल क्रिकेट मैच था। उस मैच में विराट कोहली ने 18 चौके की मदद से 194 गेंद में 136 रन की पारी खेली थी। वह रेड बॉल क्रिकेट में भारत की ओर शतक लगाने पहले बल्लेबाज भी बने थे।

विराट कोहली उसके बाद से एक भी शतक नहीं लगा पाए। हालांकि, उन्होंने इस दौरान 64 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 39.01 के औसत से 2614 रन बनाए। इसमें उनके 24 अर्धशतक भी शामिल हैं। विराट कोहली ने अब तक 458 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 54.11 के औसत से 23650 रन बनाए हैं। इसमें उनके 70 शतक शामिल हैं।

बाबर आजम ने नवंबर 2019 के बाद से अब तक 11 शतक लगाए हैं। इसमें उनके 4 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल शतक शामिल है। बाबर आजम ने इस दौरान 69 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 56.67 के औसत से 3797 रन बनाए। इसमें उनके 27 अर्धशतक भी शामिल हैं।

ओवरऑल बात करें तो बाबर आजम ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू करने के बाद से अब तक 201 मैचों में 51.03 के औसत से 9901 रन बनाए हैं। इसमें उनके 24 शतक शामिल हैं। जो औसतन विराट कोहली के मुकाबले काफी कम है।