जाफना किंग्स ने 13 दिसंबर 2021 की रात लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) में इतिहास रचा। उसने सीजन की सबसे बड़ी (गेंद शेष रहते हुए) जीत हासिल की। दाम्बुला जॉयंट्स के खिलाफ जाफना किंग्स की इस जीत में श्रीलंकाई ऑलराउंडर चतुरंगा डिसिल्वा (Chaturanga de Silva) और स्पिनर महेश थेकशाना (Maheesh Theekshana) ने अहम भूमिका निभाई।

चतुरंगा डिसिल्वा और महेश थेकशाना ने सिर्फ 37 रन देकर 7 विकेट झटक लिए। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक भी जाफना किंग्स का हिस्सा हैं। उन्होंने इस सीजन अब तक 5 मैच में 100.00 के औसत से रन बनाए हैं। उनके खाते में दो विकेट भी हैं। दाम्बुला जॉयंट्स के खिलाफ मैच में भी उन्होंने 2 ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लिया।

जाफना किंग्स की लंका प्रीमियर लीग 2021 में यह लगातार पांचवीं जीत है। वह अंक तालिका में शीर्ष पर है। उसके 6 मैच में 10 अंक हैं। दाम्बुला जॉयंट्स के 6 मैच में 7 अंक हैं। वह दूसरे नंबर पर है। उसकी टूर्नामेंट में यह दूसरी हार है।

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जाफना किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दाम्बुला जॉयंट्स की टीम 14.1 ओवर में सिर्फ 69 रन पर ढेर हो गई। जाफना किंग्स की ओर से श्रीलंका के बैटिंग ऑलराउंडर चतुरंगा डिसिल्वा ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए।

स्पिनर महेश थेकशाना ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटके। दाम्बुला जॉयंट्स की ओर से फिलिप साल्ट ने 22 गेंद में 23 रन बनाए। वहीं, थारिंडु रत्नायके ने 14 गेंद में 14 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा उसका कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स ने अविष्का फर्नांडो और वानिंदु हसरंगा की मदद से 9.2 ओवर में 3 विकेट पर 71 रन बना मैच अपने नाम कर लिया। फर्नांडो ने 2 चौके और एक छक्के की मदद से 17 गेंद में नाबाद 22 रन बनाए। हसरंगा ने 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 18 गेंद में 37 रन की पारी खेली।

दाम्बुला जॉयंट्स की ओर से इमरान ताहिर ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए। जाफना किंग्स ने 64 गेंदें शेष रहते मैच में जीत हासिल की। सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते हुए जीत हासिल करने के मामले में उसने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले उसने 7 दिसंबर 2021 को दाम्बुला जॉयंट्स के खिलाफ ही 45 गेंदें शेष रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया था।