एबी डिविलियर्स अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलेंगे? क्या वह अगले सीजंस में रॉयल चैलेंजर्स का हिस्सा होंगे? भारतीय पिचों पर चौके-छक्के जड़ते और स्पाइडरमैन वाले कैच लपकते दिखेंगे? ये सवाल उनके संन्यास के ऐलान पर उठना लाजिमी हैं। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने अपने संन्यास को लेकर पूछे सवालों में इससे जुड़े जवाब दिए। उन्होंने साफ तौर पर तो नहीं बताया कि वह आईपीएल में खेलेंगे या नहीं। मगर यह जरूर स्पष्ट किया कि वह अपने यहां क्रिकेट लीग खेलते रहेंगे। दक्षिण अफ्रीका में वह टाइटंस टीम का हिस्सा हैं।
आपको बता दें कि डिविलियर्स ने बुधवार (23 मई) को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। प्रोटियाज खिलाड़ी ने उस दौरान कहा कि यह उनके लिए बेहद कठिन फैसला था। आईपीएल में वह 2011 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के साथ हैं। हालांकि, टूर्नामेंट के 11वें सीजन में उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वह टीम के शानदार बल्लेबाज और उम्दा फील्डर माने जाते हैं।
AB क्रिकेट को कहा टाटा, बोले- संन्यास का फैसला बेहद कठिन था
डिविलियर्स ने कहा, “मैं अपनी घरेलू टीम से खेलूंगा।” लेकिन उन्होंने आईपीएल में अपने भविष्य को लेकर कुछ भी नहीं कहा। वह आगे बोले, “मैंने ओवरसीज खेलने के लिए अभी तक कुछ सोचा नहीं है। मुझे उम्मीद है कि मैं घरेलू टाइटंस का साथ देने के लिए तैयार रहूंगा। मैं फाफ डु प्लेसिस और प्रोटियाज टीम का सबसे बड़ा समर्थक बना रहूंगा।”

जैसा कि डिविलियर्स ने जिक्र किया कि वह ओवरसीज नहीं खेलेंगे, इससे समझा जा सकता है कि वह इंग्लैंड में बतौर कोलपक खिलाड़ी भी न खेलें। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने एबी के इस फैसले पर उनकी सराहना की है। कहा कि बल्लेबाजी को लेकर उन पर काफी दबाव था। टूर्नामेंट के बीच में कुछ समय के लिए हमारी स्थिति बहुत अच्छी थी।
IPL 2018: एबी के सुपरमैन कैच पर पत्नी ने दिया मजेदार रिेएक्शन

