Harsha Bhogle picks test team of the year in 2025: भारतीय क्रिकेट टीम का साल 2025 में टेस्ट प्रारूप में जो प्रदर्शन रहा वो थोड़ा निराश करने वाला तो जरूर रहा। इस साल भारत को अपने घर में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीम से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। हालांकि विदेशी धरती पर भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा। अब इस दिग्गज ने टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2025 का चयन किया जिसमें 5 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी।

पैट कमिंस को बनाया कप्तान

दुनिया के जाने-माने कमेंटेटर हर्षा भोगले ने जिस टेस्ट टीम का चयन किया उस टीम का कप्तान उन्होंने पैट कमिंस को बनाया जबकि उन्होंने अपनी टीम में ओपनर के रूप में केएल राहुल और ट्रेविस हेड का चयन किया। उन्होंने तीसरे नंबर पर भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को रखा जो साल 2025 में भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे थे। राहुल ने भी इस साल टेस्ट में भारत के लिए रन बनाने में सफलता हासिल की।

संजू-आयुष ओपनर, ऋतुराज नंबर 3; CSK की प्लेइंग इलेवन का AI ने IPL 2026 के लिए किया चयन

रविंद्र जडेजा को टीम में किया शामिल

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को हर्षा ने अपनी इस टीम में बैटिंग क्रम में चौथे नंबर पर रखा जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टार बैटर स्टीव स्मिथ को उन्होंने पांचवें स्थान पर रखा। उन्होंने रविंद्र जडेजा को इस लिस्ट में छठे नंबर पर जगह दी जिन्होंने साल 2025 में बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों में दमदार प्रदर्शन किया।

मोहम्मद सिराज को भी टीम में दी जगह

हर्षा भोगले ने अपनी टीम में एलेक्स कैरी को विकेटकीपर के रूप में चुना जबकि तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने इस टीम में पैट कमिंस मिचेल स्टार्क और मोहम्मद सिराज का चयन किया। उन्होंने इस टीम में विशुद्ध स्पिनर के रूप में साइमन हार्मर को जगह दी। हर्षा ने अपनी इस टीम में ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह को जगह नहीं दी जिन्होंने टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था वहीं कुलदीप यादव को भी उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना।

हर्षा भोगले द्वारा चुनी गई टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2025

केएल राहुल, ट्रेविस हेड, शुभमन गिल, जो रूट, स्टीव स्मिथ, रविंद्र जडेजा, एलेस्ट कैरी, मिचेट स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), मोहम्मद सिराज, साइमन हार्मर।