कोरोनावायरस के कारण खेलों के रुकने से पहले टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ एक पूरी सीरीज खेली थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज को कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दिया गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग की थी। उन्होंने शानदार वापसी करते हुए ऋषभ पंत और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य पर सवालिया निशान लगा दिया था। राहुल ने बल्ले से वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है।,

स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्टेड में राहुल ने कहा कि दर्शक MS Dhoni की जगह दूसरे को बर्दाशत नहीं कर पाते। भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि वे टीम की जरूरत के मुताबिक विकेटकीपिंग करने के लिए हमेशा तैयार हैं, लेकिन धोनी का स्थान लेना इस समय मुश्किल है। राहुल ने कहा, ‘‘दर्शकों के दबाव के कारण भारत के लिए पहली बार विकेटकीपिंग करने के दौरान मैं दबाव में था। अगर आप एक भी गेंद मिस करते हैं तो दर्शकों को लगता है कि आप धोनी का स्थान नहीं ले सकते।’’

राहुल ने आगे कहा, ‘‘धोनी जैसे दिग्गज विकेटकीपर की जगह लेने का दबाव काफी था, क्योंकि लोग स्टंप के पीछे किसी और को स्वीकार करते हैं। जो क्रिकेट देखते हैं वो जानते होंगे मैं लंबे समय से विकेटकीपर हूं। मैंने आईपीएल और कर्नाटक के लिए लगातार विकेटकीपिंग की है। मैं उस तरह का खिलाड़ी हूं जो टीम के जरूरतों के मुताबिक अपना रोल पूरा करता है।’’ राहुल ने टेस्ट में 46, वनडे में 13 और टी20 में 16 कैच लिए हैं। उन्होंने वनडे में 2 और टी20 में एक स्टंप किया है।

राहुल ने हाल ही में गरीब बच्चों की मदद के लिए अपने बल्ले सहित कई क्रिकेट के सामानों को नीलाम करवाया। इस प्रक्रिया को टीम इंडिया फैंस आर्मी ‘भारत आर्मी’ ने गली के साथ मिलकर पूरा किया। राहुल का बल्ला 2,64,228 रुपए में नीलाम हुआ। भारतीय ओपनर का हेलमेट 1 लाख 22 हजार और 677 रुपए में नीलाम हुआ। पैड्स 33 हजार 28 रुपए, वनडे की जर्सी 1 लाख 13 हजार 240 रुपए, टी20 की जर्सी 1 लाख 4 हजार 842 रुपए, टेस्ट की जर्सी 1 लाख 32 हजार 774 रुपए और ग्लव्स 28 हजार 782 रुपए में नीलाम हुआ।