IPL 2025: आईपीएल 2025 के 24वें मैच में आरसीबी के खिलाफ दिल्ली के दिग्गज केएल राहुल ने यादगार पारी खेली। राहुल ने आरीसीबी के घरेलू मैदान पर जिस तरह की बल्लेबाजी की वो कमाल की रही क्योंकि उसी पिच पर पहली पारी में रजत पाटीदार के बल्लेबाज पूरी तरह से धराशाई हो गए थे। राहुल ने इस मैच में नाबाद 93 रन की पारी खेलकर दिल्ली को 6 विकेट से जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। राहुल ने अपनी इस पारी के दम पर कई बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किए।
राहुल ने धवन-कोहली को पीछे छोड़ा
राहुल ने आरसीबी के खिलाफ नाबाद 93 रन की पारी खेली और इसके दम पर उन्होंने शिखर धवन और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। राहुल ने आईपीएल में छठी बार नाइटीज की पारी खेलने का कमाल आईपीएल में किया और धवन-कोहली से आगे निकल गए जिन्होंने इस लीग में 5-5 बार ऐसा किया है। वहीं राहुल ने डेविड वार्नर की बराबरी कर ली जिन्होंने 6 बार इस लीग में नाइनटीज की पारी खेली थी।
आईपीएल में सबसे ज्यादा नाइनटीज की पारी खेलने वाले प्लेयर्स
6 – डेविड वॉर्नर
6 – केएल राहुल
5 – शिखर धवन
5 – विराट कोहली
4 – क्रिस गेल
राहुल ने की 8 दिग्गजों की बराबरी
राहुल ने आरसीबी के खिलाफ जो पारी खेली इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस लीग में ये तीसरा मौका था जब उन्होंने आरसीबी के खिलाफ ये खिताब जीता। इसके साथ ही उन्होंने आंद्रे रसेल, एमएस धोनी, एडम गिलक्रिस्ट, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सुरेश रैना, डेविड वार्नर और केन विलियसम की बराबरी कर ली। इन सबने आईपीएल में 3-3 बार आरसीबी के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है।
आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच ऑफ द मैच का अवॉर्ड
4 – सुनील नरेन
4 – रोहित शर्मा<br>4 – संदीप शर्मा
3 – केएल राहुल
3 – आंद्रे रसेल
3 – एमएस धोनी
3 – एडम गिलक्रिस्ट
3 – रविंद्र जडेजा
3 – अक्षर पटेल
3 – सुरेश रैना
3 – डेविड वार्नर
3 – केन विलियमसन
आईपीएल में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
17 – एमएस धोनी (263 मैच)
12 – केएल राहुल (77 मैच)
9 – एबी डिविलियर्स (53 मैच)
7 – एडम गिलक्रिस्ट (80 मैच)
7 – क्विंटन डी कॉक (96 मैच)
7 – ऋषभ पंत (106 मैच)