India vs Bangladesh, 2nd Test Match: बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल हो गए। चोटिल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल को थ्रो डाउन (Throw Down) के दौरान दाएं हाथ में चोट लगने के बाद नेट्स (Net Practice) पर बल्लेबाजी रोकनी पड़ी।

बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने बाद में बताया कि चोट गंभीर नहीं लगती। हालांकि, विक्रम राठौड़ ने यह पुष्टि नहीं की कि राहुल गुरुवार को चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं। विक्रम राठौड़ ने कहा, ‘वह ठीक लग रहे हैं। उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। हालांकि, उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे।’

पहली बार टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara Can Take Command Of Team India For 1st Time)

यदि केएल राहुल 22 दिसंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह पर उप कप्तान चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पहली बार भारत की कमान संभालेंगे। वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन केएल राहुल की जगह ले सकते हैं। अभिमन्यु ईश्वरन को रोहित शर्मा के स्टैंड-बाय के रूप में चुना गया था। बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) ने बुधवार को राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) दोनों की नजरों के सामने काफी समय नेट्स में बल्लेबाजी की।

चोटिल होने के कारण 7 खिलाड़ी नहीं बन पाए एकदिवसीय सीरीज का हिस्सा (Due To Injury 7 Players Could Not Be Part Of ODI Series)

हाल के हफ्तों में टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ी चोटिल हुए हैं। अब इस सूची में केएल राहुल (KL Rahul) का नाम भी जुड़ गया है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण लंबे समय से अनुपस्थित हैं। चोटिल होने के कारण रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले ही टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं, जबकि सात खिलाड़ियों को विभिन्न चोटों के कारण एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर कर दिया गया था।

इसमें पहली पसंद के टेस्ट खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी शामिल थे। मंगलवार 20 दिसंबर 2022 को तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) भी दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। भारतीय टीम वह एकदिवसीय सीरीज 1-2 से हार गई थी। हालांकि, चट्टोग्राम में 188 रन की जीत के बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया अभी 1-0 से आगे है।