भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल एशिया कप 2023 के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे। केएल राहुल अपनी फिटनेस के करीब हैं, लेकिन वह इतने फिट नहीं हैं कि उन्हें मैदान पर उतारा जाए। केएल राहुल शुरुआत कुछ मैचों में एशिया कप में नहीं खेलेंगे, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वह बाद में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। केएल राहुल को लेकर टीम इंडिया की बेचैनी ऐसे ही नहीं है। वह जरूरत पड़ने पर ओपनिंग कर सकते हैं मध्यक्रम में खेल सकते हैं और विकेटकीपर का रोल भी निभा सकते हैं।

विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में राहुल का प्रदर्शन है दमदार

केएल राहुल अगर एशिया कप में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हैं तो वह विकेटकीपर का भी रोल निभाएंगे। बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज वह टीम इंडिया के लिए इतने अहम क्यों हैं उनके आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं। केएल राहुल ने भारत के लिए कई मैचों में विकेटकीपर की भूमिका निभाई है और उन्होंने विकेट के पीछे 32 कैच पकड़े हैं और 2 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया है।

केएल राहुल ने भारत के लिए बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज 18 पारियों में गजब की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज भारत के लिए अब तक खेले 18 पारियों में उन्होंने 55.64 की औसत के साथ 779 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल है। इन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 97.61 का रहा है। जाहिर सी बात है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर उनका इतना अच्छा प्रदर्शन ही उन्हें इस वक्त भारत के लिए सबसे बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज बनाता है।

केएल राहुल का वनडे में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में प्रदर्शन

पारी – 18
रन- 779
औसत – 55.64
स्ट्राइक रेट- 97.61
अर्द्धशतक – 7
शतक – 1