IPL 2024, KKR vs DC: आईपीएल 2024 में सोमवार 29 अप्रैल को ईडन गार्डन पर कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मैच खेला गया। इस मैच में ऋषभ पंत ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया और इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर मे 9 विकेट पर 153 रन बनाए। कुलदीप यादव ने केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा 26 गेंद पर 35 रन बनाए जबकि कप्तान ऋषभ पंत ने 27 रन की पारी खेली। कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए जबकि वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए तो वहीं मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन को 1-1 सफलता मिली।
केकेआर के लिए सुनील नरेन ने 15 रन की पारी खेली जबकि फिल साल्ट ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 68 रन बनाए। रिंकू सिंह के बल्ले से इस मैच में 11 रन निकले। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 33 रन की पारी जबकि वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 26 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। केकेआर के लिए विजयी छक्का वेंकटेश अय्यर ने लगाया। केकेआर को जीत के लिए 154 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने 16.3 ओवर में 3 विकेट पर 157 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से जीत लिया। इस सीजन में ये केकेआर की 9वें मैच में छठी जीत रही और ये टीम 12 अंक के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि दिल्ली की ये 11वें मैच में छठी हार रही और ये टीम 10 अंक के साथ छठे स्थान पर है।
Indian Premier League, 2024
Kolkata Knight Riders
157/3 (16.3)
Delhi Capitals
153/9 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 47 )
Kolkata Knight Riders beat Delhi Capitals by 7 wickets
KKR vs DC IPL 2024: केकेआर ने दिल्ली को पटखनी देते हुए मैच को 7 विकेट से जीत लिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 70 रन बनाकर ऑरेंज कैप तालिका में शीर्ष पर मजबूत पकड़ बनाए रखी है। वह इस सीजन अब तक 500 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। ऑरेंज कैप की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
दिल्ली कैपिटल्स को केकेआर के खिलाफ जीत का भरोसा है। उसने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों के कैप्शन में उसने लिखा, हम सिटी ऑफ जॉय (कोलकाता) में हैं। यहां हम अपनी खुशी बढ़ाने के लिए आए हैं।
City of Joy, we are here to ✌️? our joy ? pic.twitter.com/Rcb39VGCf9
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 29, 2024
केकेआर की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया गया। इसका शीर्ष था- आंद्रे रसेल ने कहा थाृ यह मेरा गाना है।
“????’? ?? ????”, said Andre Russell once ? pic.twitter.com/l1yj59HkE1
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 29, 2024
आज शाम साढ़े सात बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन पर कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाना है। यदि पिछले मैच की तरह ही पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार रही तो निश्चित रूप से यह मुकाबला काफी एंटरटेनिंग होने वाला है। फैंस को चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है। अब देखना यह है कि केकेआर जीत की पटरी पर लौटती है या फिर डीसी अपना विजय क्रम जारी रखती है।
?????? ??????? ?
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2024
Episode 2️⃣ of @KKRiders ? @DelhiCapitals is here ?
Ready for this entertainer? ?#TATAIPL | #KKRvDC pic.twitter.com/RNNFCHVcef
केकेआर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ चोटिल मिचेल स्टार्क की जगह श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा को शामिल किया। हालांकि, वह टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। उन्होंने केकेआर के लिए अपने पहले मैच में 16 रन प्रति ओवर दिए। स्पिनर सुनील नरेन को छोड़कर केकेआर के किसी भी गेंदबाज ने प्रभावित नहीं किया। सुनील नरेन ने अपने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया। सुनील नरेन से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पिछले पांच में से 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। गेंदबाजी में लापरवाही ने केकेआर को काफी नुकसान पहुंचाया है। दूसरी ओर पिछले 5 में से 4 मैच में जीतने वाली ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स धीरे-धीरे और मजबूत नजर आने लगी है।
दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर्स ने आईपीएल 2024 में सबसे अधिक विकेट (21) लिए हैं, जबकि केकेआर 18 विकेट के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर है। आईपीएल 2024 में केकेआर के तेज गेंदबाजों का इकॉनमी रेट सबसे खराब (11.25) है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के पेसर्स (11.16) भी उससे बस थोड़ा ही पीछे हैं।
सुनील नरेन ने इस सीजन में आठ पारियों में 184.02 की स्ट्राइक रेट से 357 रन बनाए हैं और उन्हें फिल साल्ट से अच्छा समर्थन मिला है। इस जोड़ी ने 12.36 की रन रेट से रन बनाए हैं ।
कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि मिचेल स्टार्क मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। हालांकि, आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क का अब तक का प्रदर्शन प्रभावहीन ही रहा है।
ईडन गार्डन में इस सीजन अब तक 5 मैच खेले गए हैं। इसमें से 4 में 200 से ज्यादा का स्कोर बना है। इस मैदान पर खेले गए पिछले मैच में दोनों टीमों ने 260 से ज्यादा रन का स्कोर किया था। सोमवार को भी इससे अधिक की उम्मीद की जा सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए चिंता की बात यह है कि डेविड वार्नर और इशांत शर्मा के चयन के लिए उपलब्ध होने की संभावना नहीं है। पृथ्वी शॉ की उपलब्धता पर भी संशय बरकरार है।
28 अप्रैल की रात चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच के बाद ताजा अंक तालिका इस प्रकार है।
.@rajasthanroyals are inching closer to the #TATAIPL playoffs ?
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2024
Will they remain at top of the table after 70 games? ? pic.twitter.com/TKLVbchLZB
विकेटकीपर: फिल सॉल्ट, ऋषभ पंत , शाई होप (उपकप्तान)।
बल्लेबाज: वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, जेक फ्रेजर मैकगर्क।
ऑलराउंडर: सुनील नरेन (कप्तान), अक्षर पटेल, आंद्रे रसेल।
गेंदबाज: खलील अहमद, हर्षित राणा।
विकेटकीपर: फिल साल्ट, ऋषभ पंत (उप-कप्तान)।
बल्लेबाज: जेक फ्रेजर-मैकगर्क (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर।
ऑलराउंडर: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, अक्षर पटेल।
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, दुष्मंता चमीरा/मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती। इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉखिया/लिजाद विलियम्स, खलील अहमद, मुकेश कुमार। इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख सलाम।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुमार कुशाग्र, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार, खलील अहमद, रसिख दार सलाम, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, रिकी भुई, सुमित कुमार, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्खिया, ललित यादव, डेविड वार्नर, यश ढुल, स्वास्तिक चिकारा, झाय रिचर्डसन, इशांत शर्मा, गुलबदीन नैब।
फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अंगकृष रघुवंशी, दुष्मंता चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा , रहमानुल्लाह गुरबाज, मिशेल स्टार्क, अल्लाह गजनफर, साकिब हुसैन, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया, नितीश राणा, श्रीकर भरत।
