IPL 2024, KKR vs DC: आईपीएल 2024 में सोमवार 29 अप्रैल को ईडन गार्डन पर कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मैच खेला गया। इस मैच में ऋषभ पंत ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया और इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर मे 9 विकेट पर 153 रन बनाए। कुलदीप यादव ने केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा 26 गेंद पर 35 रन बनाए जबकि कप्तान ऋषभ पंत ने 27 रन की पारी खेली। कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए जबकि वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए तो वहीं मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन को 1-1 सफलता मिली।
केकेआर के लिए सुनील नरेन ने 15 रन की पारी खेली जबकि फिल साल्ट ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 68 रन बनाए। रिंकू सिंह के बल्ले से इस मैच में 11 रन निकले। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 33 रन की पारी जबकि वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 26 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। केकेआर के लिए विजयी छक्का वेंकटेश अय्यर ने लगाया। केकेआर को जीत के लिए 154 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने 16.3 ओवर में 3 विकेट पर 157 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से जीत लिया। इस सीजन में ये केकेआर की 9वें मैच में छठी जीत रही और ये टीम 12 अंक के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि दिल्ली की ये 11वें मैच में छठी हार रही और ये टीम 10 अंक के साथ छठे स्थान पर है।
Indian Premier League, 2024
Kolkata Knight Riders
157/3 (16.3)
Delhi Capitals
153/9 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 47 )
Kolkata Knight Riders beat Delhi Capitals by 7 wickets
KKR vs DC IPL 2024: केकेआर ने दिल्ली को पटखनी देते हुए मैच को 7 विकेट से जीत लिया।
केकेआर ने कप्तान श्रेयस अय्यर की नाबाद नाबाद 33 रन और वेंकटेश अय्यर की नाबाद 26 रन की पारी के दम पर दिल्ली को 7 विकेट से हरा दिया। केकेआर की जीत में फिल साल्ट की पारी का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने 33 गेंदों पर 68 रन की शानदार पारी खेली। केकेआर की तरफ से इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
केकेआर की टीम जीत के करीब पहुंच चुकी है और उसे अब 32 गेंदों पर 13 रन बनाने हैं तो काफी आसान है। केकेआर की ये इस सीजन में छठी जीत होगी तो वहीं दिल्ली की 11वें मैच में ये छठी हार होगी।
केकेआर को अब जीत के लिए 48 गेंदों पर 33 रन की जरूरत है तो वहीं इस टीम ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर 15 रन जबकि वेंकटेश अय्यर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
रिंकू सिंह इस मैच में दिल्ली के खिलाफ 11 रन बनाकर आउट हो गए और उन्हें लिजार्ड विलियम्स ने आउट किया। रिंकू सिंह को इस मैच में बल्लेबाजी के लिए तीसरे नंबर पर भेजा गया था। अब क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए पांचवें नंबर पर वेंकटेश अय्यर आए थे। केकेआर ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 104 रन बना लिए हैं।
फिल साल्ट काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 68 रन के स्कोर पर उनका काम अक्षर पटेल ने तमाम कर दिया। अक्षर पटेल का ये दूसरा विकेट था। अब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर आए हैं जबकि रिंकू सिंह 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
नरेन के आउट होने के बाद भी साल्ट की तेज बल्लेबाजी जारी है और उन्होंने 32 गेंदों पर 68 रन ठोक डाले हैं। साल्ट का कोई जवाब दिल्ली के बल्लेबाजों के पास नहीं है। केकेआर ने 8 ओवर में एक विकेट पर 96 रन बना लिए हैं।
केकेआर का पहला विकेट सुनील नरेन के रूप में गिरा। उन्होंने इस मैच में 10 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली और वो अक्षर पटेल की गेंद पर जैक फ्रेजर के हाथों लपके गए। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर रिंकू सिंह आए हैं।
फिल साल्ट ने 26 गेंदों पर छक्के का साथ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। साल्ट गजब की तेज गति से रन बना रहे हैं और उन्होंने टीम को बेहद मजबूत शुरुआत दी है। केकेआर ने पहले 6 ओवर में 79 रन बना लिए हैं और इस टीम को जीत के लिए अब 84 गेंदों पर 75 रन बनाने हैं।
केकेआर की टीम ने 5 ओवर में 61 रन बना लिए हैं और साल्ट के साथ नरेन भी तेजी से रन जुटा रहे हैं। दिल्ली के गेंदबाजों को विकेट की तलाश है, लेकिन अभी तक इस टीम को कोई कामयाबी नहीं मिली है। केकेआर ने अब तक कोई विकेट नहीं गंवाया है। इस अच्छी शुरुआत से बाद के बल्लेबाजों को काफी मदद मिलेगी।
फिल साल्ट और नरेन आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं और सिर्फ 3 ओवर में ही इस टीम ने 40 रन ठोक दिए हैं। साल्ट अभी 31 रन जबकि नरेन 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
केकेआर को जीत के लिए 154 रन का टारगेट मिला है। इस टीम की तरफ से पारी की शुरुआत सुनील नरेन और फिल साल्ट ने की और एक ओवर में ही 23 रन बना डाले। दिल्ली को विकेट की तलाश है।
दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर मे 9 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं। कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 26 गेंद पर 35 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 27 रन बनाए। कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए। वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन ने 1-1 विकेट लिए।
दिल्ली कैपिटल्स ने 17 ओर में 8 विकेट पर 136 रन बना लिए हैं। कुलदीप यादव 22 और रासिख डार सलाम 7 रन बनाकर क्रीज पर। 15 गेंद पर 25 रन की साझेदारी।
कुमार कुशाग्र को वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 1 रन बनाए। दिल्ली का स्कोर 15 ओवर में 8 विकेट पर 112 रन। कुलदीप यादव 10 और रासिख डार सलाम 1 रन बनाकर क्रीज पर।
अभर पटेल 15 रन बनाकर आउट। दिल्ली का स्कोर 13.3 ओवर में 7 विकेट पर 101 रन। कुमार कुशाग्र 1 और कुलदीप यादव नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।
KKR vs DC Match LIVE: स्टब्स भी लौटे पवेलियन
ऋषभ पंत को वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 28 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 10.1 ओवर में 5 विकेट पर 93 रन। अक्षर पटेल 12 रन बनाकर क्रीज पर। ट्रिस्टन स्टब्स नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।
दिल्ली कैपिटल्स ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 80 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 22 और अक्षर पटेल 4 रन बनाकर क्रीज पर। अभिषेक पोरेल को हर्षित राणा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 18 रन बनाए।
दिल्ली कैपिटल्स ने 6 ओवर में 3 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 13 और अभिषेक पोरेल 18 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 15 गेंद पर 30 रन की साझेदारी।
शाई होप को वैभव अरोड़ा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 6 रन बनाए। अभिषेक पोरेल 2 रन बनाकर क्रीज पर। दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3.3 ओवर में 3 विकेट पर 37 रन। ऋषभ पंत क्रीज पर।
जैक फेजर मैक्गर्क 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अभिषेक पोरेल 1 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज शाई होप हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने 2.5 ओवर में 2 विकेट पर 30 रन बना लिए हैं।
पृथ्वी शॉ को वैभव अरोड़ा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 7 गेंद पर 13 रन बनाए। जैक फेजर मैक्गर्क 2 रन बनाकर क्रीज पर। दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 1.3 ओवर में 1 विकेट पर 17 रन।
दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। पृथ्वी शॉ और जैक फ्रेसर मैक्गर्क क्रीज पर। मिचेल स्टार्क ने कोलकाता के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। पृथ्वी शॉ ने चौके से खाता खोला। उन्होंने लगातार 3 चौके लगाए। मैक्गर्क 1 रन बनाकर क्रीज पर। पहले ओवर में 15 रन बने।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसिख दार सलाम, लिजाद विलियम्स, खलील अहमद। इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रिकी भुई, सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: अंगकृष रघुवंशी, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए। श्रेयस अय्यर ने भी केकेआर की प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए।
कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच ईडन गार्डन पर शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। शाम सात बजे टॉस होगा। उसी दौरान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे। दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन जानने के लिए यहां क्लिक करें।
विषम परिस्थितियों के बावजूद आंद्रे रसेल अद्भुत फॉर्म में हैं। ऐसा लगता है कि उनका 36वां जन्मदिन आंद्रे रसेल के लिए ईडन गार्डन पर रन की ‘आतिशबाजी’ करने का सबसे अच्छा अवसर है।
AccuWeather.com के मुताबिक, शाम के वक्त तापमान 30-35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। आर्द्रता का स्तर लगभग 70% तक पहुंचने की उम्मीद है, बारिश की कोई संभावना नहीं है।
दिल्ली कैपिटल्स के मुकेश कुमार ने आईपीएल 2024 में अब तक 7 मैच में 13 विकेट लिए हैं। वह पर्पल कैप की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। यदि वह केकेआर के खिलाफ मैच में 2 विकेट ले लेते हैं तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में शीर्ष पर पहुंच जाएंगे। यहां देखें पर्पल कैप की पूरी लिस्ट।